Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

June 16, 2024 9:40 pm

सारण लोकसभा प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर जानलेवा हमला बाल बाल बची दी गई भद्दी – भद्दी गलियां

पटना: सारण लोकसभा प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई और उन्हें भद्दी- भद्दी गालियां दी गई उन्होंने मीडिया के सामने अपने बयान में कहा कि लोकतंत्र पर हमला हुआ है भाजपा वाले बेतहाशा हो गए हैं मेरे तीन कार्यकर्ता को गोली मारी गई है जिसमें एक मर गया और दो घायल है इसे मैं लोकतंत्र पर हमला मानती हूं अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो इसका परिणाम सही नहीं होगा मैं बच गई भगवान का शुक्र है

सारण लोकसभा प्रत्याशी ,रोहिणी आचार्य का बयान

सारण की कल नोक झोक आज गोलीबारी में तब्दील हुई एक की मौत दो अन्य घायल

बूथ संख्या 318 – 319 पर रोहिणी आचार्य  निरीक्षण के दौरान जब पहुंची तो उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि मैं एक भाजपा कार्यकर्ता को कहा कि आप यहां क्या कर रहे हैं अगर आप अपने मत का प्रयोग कर लिए है तो बुथ को खाली करें और यहां से चले‌ जांए इस पर मामला नोक झोक में तब्दील हो गया और मुझे भद्दी गलियां दी गई

आज सुबह वही नोक झोक गोलीबारी में तब्दील हो गए और मेरे कार्यकर्ता को बलपूर्वक गोली मारकर अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई इसमें चंदन नामक कार्यकर्ता की मौत हो गई. मैं इसे लोकतंत्र की हत्या मानती हूं और इसकी जांच जल्द से जल्द कराने की मांग सरकार से करती हूं.

पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट

जरूर पढ़ें! कैसे सारण में कल की नोक झोक आज बनी रण क्षेत्र

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल