पटना: बिहार के पर्यटन मंत्री ने स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में होटल संचालक और टूर ऑपरेटर्स के लिए आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कह कहा बिहार के पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता और सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता में है।
बुनियादी सुविधाओं में और भी बढ़ोतरी – पर्यटन मंत्री
विभागीय मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि हम कहीं स्वयं भ्रमण के लिए जाते हैं तो हम जिन बातों को सबसे पहले ध्यान देते हैं, वह वहां मिलने वाली सुविधाएं और स्वच्छता की स्थिति है। बिहार में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है, आने वाले दिनों में बुनियादी सुविधाएं और भी बढ़ेंगी और इसका व्यापक रूप में प्रचार-प्रसार भी होगा। जिससे देश भर में लोग यदि पर्यटन का कार्यक्रम बनाएं तो बिहार को भी उसमें अवश्य शामिल करें।
होटल संचालकों और टूर ऑपरेटर्स को भी आगे आना होगा
पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने एक होटल में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम को लेकर होटल संचालकों और टूर ऑपरेटर्स के लिए आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए राज्य के होटल संचालकों और टूर ऑपरेटर्स को भी हाथ बढ़ाना होगा। आपको अपने संस्थान में बेहतर कचरा प्रबंधन, स्वच्छता और आतिथ्य भाव का समावेश करना होगा जिससे पर्यटक आपके यहां आकर बेहतर अनुभव लेकर जाएं।
पर्यटन वेबसाइट पर स्टार और ग्रीन लीफ रेटिंग होटलों को जोड़ा जाएगा
पर्यटन सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार पर्यटन की वेबसाइट पर ऐसे होटलों को जोड़ा जाएगा जिनकी स्टार और ग्रीन लीफ रेटिंग अच्छी होगी ताकि देश भर के पर्यटक सीधे वेबसाइट से बुकिंग कर सकें। उन्होंने होटलों के संचालकगण और टूर ऑपरेटर्स को कहा कि स्वच्छता से परिपूर्ण सुविधाओं का स्वयं एसेसमेंट करें और अपने जिला पदाधिकारी से बेहतर से बेहतर ग्रीन लीफ रेटिंग प्राप्त करें।
मिलेगा होटल व्यवसाय को लाभ
अच्छी सुविधा मिलने पर होटल व्यवसाय व्यवसाय को ही लाभ होगा। वहीं सीइओ, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना श्री हिमांशु शर्मा ने अपने संबोधन में सभी को इस स्टार रेटिंग की बारीकियों से अवगत कराया और उन्हें यह रेटिंग प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में यूनिसेफ के डॉ प्रभाकर सिन्हा ने इस रेटिंग के बारे में प्रजेंटेशन के जरिए विशेष जानकारी प्रदान की।
मंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र
समारोह में मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता के दरभंगा प्रमंडल के कुल 20 विजेताओं को माननीय मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण पर्यटन निदेशक श्री विनय कुमार राय और धन्यवाद ज्ञापन उप सचिव श्रीमती इंदु कुमारी ने किया।
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट