केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार को बताया देश का प्रधानमंत्री

पटना: नित्यानंद राय की जुबान फिसली, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक बयान में गलती से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बताया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान राय ने कहा कि नौकरी का निर्णय “प्रधानमंत्री नीतीश कुमार” ने लिया है, हालांकि बाद में इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदर्भ में समझा गया। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बिहार में दी जा रही नौकरियों का श्रेय नीतीश कुमार को दिया। नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव द्वारा नौकरी का क्रेडिट लेने के बारे में सवाल किया गया था। इसी बीच उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नीतीश कुमार” ने नौकरियों का निर्णय लिया है।

नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार को देेश का प्रधानमंत्री बताया

नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि राज्य का प्रधान मुख्यमंत्री होता है और बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए कार्यों से प्रसन्न है।

झारखंड विधानसभा में बनेगी एनडीए की सरकार

झारखंड चुनाव पर नित्यानंद राय ने दावा किया कि वहां एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में झारखंड में विकास की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे वहां की जनता काफी प्रसन्न है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों के बदौलत झारखंड विधानसभा में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

The specified slider does not exist.

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल