पटना: भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी आठ दिनों में दूसरी बार बिहार के दौरे पर हैं वह आज शाम पटना पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया .
स्वर्गीय सांसद सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि गए उनके आवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से सीधा सुशील मोदी के आवास पहुंचे जहां उन्होंने सुशील मोदी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया मोदी प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी पहुंचे.
रात्रि में राज्य भवन में करेंगे विश्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की धरती पर रात्रि विश्राम करेंगे वह सारे कार्यक्रम समाप्त कर राज भवन निकल गए जहां पर उनका रात्रि विश्राम का प्रबंध किया गया है
8 दिनों में दूसरी बार प्रधानमंत्री बिहार के दौरे पर
नरेंद्र मोदी आठ दिनों में आज दूसरी बार बिहार के दौरे पर हैं रात्रि विश्राम के बाद कल उनका कार्यक्रम सिवान और पूर्वी चंपारण में चुनावी सभा को संबोधित करना है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं.