Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

June 26, 2024 7:45 am

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा सभी को मेरा शुभ आशीष और नरेंद्र मोदी को बताया दोस्त कहा 400 या 600 का नारा लगाना बेकार

पटना: बीजेपी के चार सौ पार के नारे पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा जितना नारा लगाना है 400 का 600 का नारा लगा ले अब बात करने का कोई फायदा नहीं है राज खुल चुका है करीब करीब 4 तारीख को इसकी पुष्टि हो जाएगी

400 पार का नारा लगाना फ्रस्ट्रेशन की निशानी -‌शत्रुघ्न सिन्हा

4 तारीख के पहले किसी का कुछ कहना व्यर्थ है यह फ्रस्ट्रेशन की निशानी है देश के सत्ताधारी दल 400 के पार का नारा लगा रहे हैं 4 तारीख को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.‌ इस तरह से नारा लगाना फ्रस्ट्रेशन की निशानी है.चुनाव प्रचार अब खत्म हो चुका है.मैं भी चुनाव प्रचार खत्म कर कोलकाता से आ रहा हूं बहुत सारे लोग आ रहे हैं.

अपना मतदान देने पटना आया हूं

मेरा वोट पटना में है मैं हर साल हमेशा जब जरूरत होती है वोट देने आता हूं.आपके सामने गया था चुनाव प्रचार के लिए और‌ फिर मैं पटना आया मैं अपना वोट डालने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए हर किसी को वोट डालना चाहिए बाकी जो बातें करूंगा वह 4 तारीख के बाद करुंगा.आख़िरी चरण के चुनाव पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा मैं अपनी राय रख चुका हूं इंडिया ब्लॉक जो है वह बहुत अच्छा कर रहा है .रिजल्ट्स और अप्रत्याशित होंगे इंडिया ब्लॉक के फेवर में होंगे

ममता जी का लहर पूरे बंगाल में

ममता जी का और आज जो बंगाल में जो उनकी लहर है पूरे देश में सबसे ज्यादा सबसे बड़ा मतदान अगर कहीं हुआ है तो बंगाल में हुआ है 78% 80% टच कर रहा है और यह जो सातवां चरण है मैं समझता हूं सारे पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे शायद 80% से अधिक लोग का चुनाव होगा कम से कम बंगाल के बारे में मैं कह सकता हूं कि ममता जी इस बार बिल्कुल स्वीप् करेंगी और इस चुनाव के बाद जो इंडिया ब्लॉक के मैसीव विक्ट्री के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि ममता जी एक गेम चेंजर बनकर सामने उभर कर आएंगी.

भाजपा ने विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं किया- शत्रुघ्न

एनडीए का यह कहना की बंगाल में जीरो पर आउट होगि ममता इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह कुछ भी कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया.

महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं रुपए की कीमत गिर गए इस पर बात नहीं करते हैं किसानों के लिए जो वादे थे वह पूरे नहीं किए गए हैं सरकार की सारी गारंटी फेल हो गई है नई गारंटी लेकर आए जिस पर आज कोई विश्वास नहीं करेगा

मेरे मित्र हैं आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व करता है पर उनके नेतृत्व में एनडीए पूरी विश्वसनीयता  खो चुकी हैं. उन पर कोई विश्वास नहीं कर रहा है

पुरानी गारंटी पूरी नहीं हुई और नई गारंटी लेकर भाजपा सामने आ गई

पुरानी गारंटी पूरी हुई नहीं है नई गारंटी लेकर सामने आ रहे हैं किसको मूर्ख बनाने की कोशिश किया जा रहा है.यह लोग उनके पास बात करने को कुछ नहीं बचा .वो लोग कहने को कहे जा रहे हैं और खासकर अंतिम घड़ी में लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है वह साफ दिखाई पड़ रहा है मुझे लगता है इसका नतीजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।

नरेंद्र मोदी ध्यान करने भी जाते हैं तो मीडिया और कैमरा को साथ में ले जाते हैं – शत्रुघ्न सिन्हा

कन्याकुमारी प्रधानमंत्री जा रहे हैं इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा ध्यान करने में कोई हर्ज नहीं है. मीडिया के सामने मैं भी पहली बार सुना है कि वह ध्यान करने जाता है तो मीडिया और कैमरा को साथ लेकर जाते हैं.

वह ध्यान करें या भ्रमण करें मैं कहूंगा माननीय प्रधानमंत्री के बारे में जो हमारे मित्र भी है और भारतीय जनता पार्टी के एनडीए के नेता भी है उनके बारे में यही कहूंगा की बहुत बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते। 10 साल में अगर कुछ किया होता तो यह सब करने की जरूरत नहीं होती इतने सारे हथ कंडे अपनाने जरूरत नहीं पड़ती

भाजपा को चुकी है अपनी विश्वसनीयता -‌शत्रुघ्न सिन्हा

भाजपा खो चुकी है अपनी विश्वसनीयता  एनडीए और बीजेपी के नेता के लिए अब बहुत देर हो गई है 4 को नतीजे सामने है.बिहार में तेजस्वी के द्वारा इतनी सभा करने और परिणाम पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा तेजस्वी से लोगों को बहुत उम्मीद है तेजस्वी बहुत अच्छा कर रहे हैं और तेजस्वी जो ने काम किया है मैं समझता हूं उसका बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा आज युवा पीढ़ी बाकी लोगों को तेजस्वी बहुत भरोसा है और मैं समझता हूं कि बहुत अच्छा परिणाम इसका आएगा रवि शंकर प्रसाद फिर से पटना साहिब से हैं इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है सबको मेरे द्वारा शुभकामनाएं।

बाइट, शत्रुघ्न सिन्हा सांसद टीएमसी l

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल