Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ट्रिपल मर्डर केस:जानी थी डोली उठी अर्थी समझौता के दौरान लड़की,पिता और भाई को मार दी गई थी गोली पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार में

बेगूसराय: जानी थी डोली पर उठी अर्थी मामला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिशनपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव का है जहां एक पारिवारिक पंचायती के दौरान वर पक्ष द्वारा लड़की के पिता समेत लड़की और उसके भाई को‌ गोली मार दी गई .

गोली लगने से तीनों की हो गई मौत

लड़का पक्ष द्वारा पंचायती के दौरान गोली चलाने से तीन लोगों की मौत हो गई इसमें वह लड़की भी शामिल थी जिसके लिए पंचायती चल रहा था इस घटना में लड़की के पिता और भाई की भी मौत हो गई थी.

साहेबपुर कमाल थाना के श्री हरिपुरा निवासी उमेश यादव(मृतक) की बेटी नीलू कुमारी (मृतक)की शादी करीब दो वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग के दौरान एक मंदिर में ग्रामीण और परिवार के लोगों द्वारा करवा दी गई थी

प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा था बंद कमरे में

बताया जाता है की बहन के देवर के साथ नीलू का प्रेम प्रसंग चल रहा था.उसकी बहन की शादी करीब 20 वर्ष पहले हुई थी हिमांशु जो नीलू का पति और उसकी बहन का चचेरा देवर था पारिवारिक संबंध होने के कारण हिमांशु का नीलू के यहां आना-जाना था. इसी क्रम में दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और इस प्रेम प्रसंग के दौरान दोनों को प्रेम करते ग्रामीणों और उसके परिवार के लोगो द्वारा एक बंद कमरे में रंगे हाथों पकड़ा गया था.

ग्रामीणों और लड़की के परिवार द्वारा हिमांशु और नीलू का मंदिर में करा दिया गया था विवाह

करीब 2 वर्ष पूर्व ग्रामीणों और लड़की के परिवार द्वारा हिमांशु और नीलू का विवाह वहां के स्थानीय मंदिर में कराया गया था. विवाह के बाद हिमांशु का अपने ससुराल आना-जाना था. हिमांशु को विदा कराकर लड़की को ले जाना था.

विदाई को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया था

शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों के साथ वधू पक्ष और वर पक्ष की बैठक हुई थी जिसमें लड़की को विदा करा कर ले जाने की बात कही जा रही थी पर मामला धीरे-धीरे झगड़े में बदलता चला गया और वर पक्ष यानी हिमांशु के तरफ से गोलीबारी की गई जिसमें नीलू के पिता उमेश यादव और पुत्र राजेश कुमार और नीलू को गोली लगी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई

घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

घटना शनिवार की है जब पंचायत के दौरान लड़की और उसके पिता और उसके भाई को गोली लगने से मौत हो गई थी पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और फरार परिवार में से दो लोगों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है

एसपी मनीष कुमार ने दी जानकारी

घटना के कुछ देर बाद घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधिकारी की टीम पहुंची एसपी मनीष कुमार ने बताया कि प्रेम संबंध में हिमांशु और नीलू की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन संजय यादव जो लड़के के पिता है वह नीलू को अपनी बहू नहीं मान रहे थे और उसे अपने यहां ले जाने से इंकार कर रहे थे इस आपसी समझौता में विवाद बढ़ता चला गया और वर पक्ष द्वारा घटना को अंजाम दिया गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसटीएफ के सहयोग से अभिषेक कुमार 22 वर्ष और जुबेश कुमार 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है.

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

The specified slider does not exist.

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल