हाजीपुरः बिहार राज डाटा एंट्री और कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वारा बेल्ट्रॉन के माध्यम से से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर और आईटी बॉय गर्ल अपने समायोजन को लेकर दो दिवसीय धरना का राज्य स्तरीय ऐलान किया था जिसका आज अंतिम दिन था राज्य की राजधानी पटना समेत जिला स्तर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य अपनी मांगों को लेकर धरना का आयोजन किया था
2 दिनों तक नहीं चला सरकारी कार्यालय में कंप्यूटर
बिहार राज्य डाटा एंट्री और कंप्यूटर संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था इस धारणा से राज्य के राजस्व के साथ-साथ सरकारी कार्य भी बाधित रहा दो दिनों तक सरकारी कार्यालय में नहीं चला कंप्यूटर कंप्यूटर से होने वाले सारे कार्य दो दिनों तक बाधित रहा बात करें बिजली विभाग या परिवहन विभाग के राजस्व की ऑपरेटर के सांकेतिक हड़ताल पर जाने के बाद विभागीय कार्य नहीं होने के कारण आम जनता के साथ बिहार सरकार को भी राजस्व का हानि उठाना पड़ा
तुरंत करें समायोजन बात अगर सरकार नहीं मानी तो फिर होगा आंदोलन
बिहार राज्य डाटा एंट्री और कंप्यूटर संघ द्वारा दो दिवसीय धरना का आयोजन हुआ जिसका मुख्य मांग बेल्ट्रॉन द्वारा नियुक्त कर्मचारियों का सरकार द्वारा समायोजन किया जाए और बीच में नोडल एजेंसी को समाप्त किया जाए अगर सरकार द्वारा समायोजन की बात नहीं मानी जाती है तो पुनः पटना के साथ जिला स्तर पर प्रदर्शन जारी रहेगा और कंप्यूटर कार्य ठप रहेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग
माननीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और आज महिलाएं इस सामूहिक प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं हम अपने हक की लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे हम लोगों का एकल मांग है कि हम लोगों का समायोजन तुरंत किया जाए अल्प वेतन में भी हमलोग पूर्ण निष्ठा से अपने विभाग के लिए कंप्यूटर का संचालन करते हैं जितना मेहनत विभाग द्वारा डाटा ऑपरेटर से लिया जाता है उसके अनुसार हमलोग सरकार से केवल अपने मेहनत का हक मांग रहे हैं और समायोजन की मांग कर रहे हैं. सरकार इस पर तुरंत विचार करें नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा
जरूर पढ़ें :डाटा ऑपरेटर के सांकेतिक हड़ताल से जुड़ी खबरें