हाजीपुरः बिहार राज्य डाटा एंट्री/ कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के तत्वाधान में आज और कल सामूहिक हड़ताल की घोषणा की गई है. जिसका आज पहला दिन रहा. डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा राजधानी पटना समेत जिले के मुख्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया. इस हड़ताल में विभागीय डाटा ऑपरेटर पुरुष और महिला दोनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सरकार से अपने समायोजन की मांग की बात कही
जिला इकाई में कार्यरत कुछ महिला डाटा ऑपरेटर ने कहा मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि देंगे निश्चित रोजगार
वैशाली जिले में कार्यरत कुछ महिला डाटा ऑपरेटर ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार में आने से पहले कहा था कि हम यहां की युवाओं को निश्चित रोजगार देंगे हम लोग तो पहले से ही अनुबंध पर कार्यरत है इसीलिए हम लोग का हक है कि हम लोग को अति शीघ्र समायोजन किया जाए यह हमारा हक है विभाग का सारा कंप्यूटर संबंधी कार्य डाटा ऑपरेटर के द्वारा ही हो रहा है बिना कंप्यूटर के किसी विभाग के संचालन की कल्पना भी नहीं की जा सकती आज संपूर्ण विश्व आईटी सेक्टर के माध्यम से कार्य कर रहा है फिर हम लोग को समायोजित क्यों नहीं किया जा रहा है.
करीब राज्य में मात्र 20 हजार डाटा एंट्री ऑपरेटर है
बिहार में मात्र करीब 20000 डाटा एंट्री ऑपरेटर की संख्या है जहां अन्य विभागों में लाखों की संख्या में बहाली निकाल रही है वहीं पहले से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर को समायोजन क्यों नहीं किया जा रहा है इस बात की चर्चा बैठक में उपस्थित डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा की गई.
सरकारी कार्य पूरी तरह से रहा बाधित
बिहार राज्य डाटा एंट्री /कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के दो दिवसीय हड़ताल के कारण कंप्यूटर संबंधित विभाग के सारे कार्य आज बाधित रहा कार्यालय जिला मुख्यालय हो या पीएचईडी,कोई ब्लॉक हो या बिजली विभाग सारे विभागों में आज कंप्यूटर से जुड़ा हुआ कार्य इन ऑपरेटर के हड़ताल पर चले जाने के कारण ठप रहा.
कल भी जारी रहेगी हड़ताल
डाटा एंट्री/ कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का हड़ताल चल भी जारी रहेगा कल उनके सांकेतिक हड़ताल का दूसरा और आखिरी दिन होगा
आम जनजीवन पर भी पड़ा असर
डाटा एंट्री ऑपरेटर के हड़ताल पर जाने के कारण आम जनजीवन पर भी असर पड़ा नल का जल यानी पीएचइडी के विभागीय कामकाज पर असर पड़ा जिससे सरकार द्वारा हर घर नल की योजना कार्यक्रम भी प्रभावित रहा
बिजली विभाग ऑपरेटर के हड़ताल के कारण बिजली बिल के भुगतान और विभागीय कार्य संबंधित कार्यों पर असर पड़ा कैश में बिजली बिल जमा करने वाले आम आदमी को आज काफी कष्ट उठाना पड़ा और उनका बिजली बिल भी नहीं जमा हो पाया जिस कारण जिन घरों में बिजली कट गई है उन घरों में बिजली बिल भुगतान न होने के कारण आम जनता को परेशानी उठाना पड़ रहा है
परिवहन विभाग में भी नहीं काटा कोई रोड टैक्स हड़ताल पर चले जाने के कारण परिवहन विभाग में भी रोड टैक्स नहीं काटा गया जिससे सरकार के राजस्व की काफी हानी हुई है.
जरूर पढ़ें !डाटा एंट्री हड़ताल से जुड़ी खबर