पटना: राजनीति कोई राजनेता से सीखे पहले सरेआम सार्वजनिक स्थल अस्पताल में जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने लहराया पिस्टल जब पत्रकारों ने इस बारे में उनसे पटना में सवाल पूछा तो उन्होंने पत्रकारों को गाली से संबोधित किया और कई अमर्यादित शब्दों का प्रयोग पत्रकारों के लिए किया.
प्रश्न पूछने पर जिस तरह से विधायक गोपाल मंडल गलियों की बौछार कर दी वह कहीं ना कहीं राजनीति में दबंगई की झलक दिखाई पड़ती है जो पूर्व के शासनकाल में बिहार में एक आम बात सी थी पर बदलते बिहार में सुशासन बाबू के सरकार में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिला पर एक जनप्रतिनिधि द्वारा पत्रकारों को भरी सभा में गाली देना यह राजनीति मे एक नई बदलाव आप कह सकते हैं.
विधायक गोपाल मंडल ने मांगी माफी
राजनीति में अपने दिए गए बयान से पलटी मारना राजनेताओं के लिए एक साधारण बात है विधायक गोपाल मंडल ने सार्वजनिक स्थल पर पत्रकारों के लिए अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग किया
उन्होंने एक वीडियो फुटेज के द्वारा पत्रकारों से माफी मांगी उन्होंने कहा कि अगर हमारी भाषा से किसी को ठेस पहुंचा हो तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं हम वहां पर अपने आदमियों पर गुस्सा रहे थे ना कि पत्रकारों के ऊपर उन्होंने कहा कि हम तो पत्रकारों से बात ही करना चाहते थे पर चोट लगने के कारण हमने अपने आदमियों को फटकार लगाई ना कि पत्रकारों को अगर इसके बाद भी किसी को हमारी भाषा या शब्द से किसी प्रकार की कोई ठेस पहुंची हो तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी
जरूर पढ़ें! विधायक गोपाल मंडल द्वारा पत्रकारों के लिए किया गया अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल दी गाली
