Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

“भाग साला”:विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों को दी गाली कई अभद्रता पूर्ण शब्दों का किया इस्तेमाल

पटना: जदयू पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने अपनी सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए लोकतांत्रिक परंपरा में प्रश्न पूछने पर पत्रकारों को गाली से संबोधित किया

तुम हमारे बाप हो क्या” भाग साला” और कई और मर्यादित पूर्ण शब्दों का किया इस्तेमाल

गोपाल मंडल अपनी कारनामों से कई बार सुर्खियों में रहे हैं पर इस बार तो उन्होंने सारी हदें लांग डाली पब्लिक प्लेस पर पत्रकार ने जब उनसे भागलपुर अस्पताल में पिस्तौल लहराने वाली बात पूछी तो उन्होंने कहा कि मेरे पास तो अभी भी पिस्टल है बोलो तो दिखा दूं क्या ?

जदयू विधायक ,गोपाल मंडल ने पत्रकारों को दी गली

विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों को दी गाली

पत्रकार ने जब पूछा कि एक जनप्रतिनिधि होकर आप अस्पताल में पिस्टल क्यों लहराए तो उन्होंने बड़े कड़े पूर्ण शब्दों में कहा कि तुम हमारे बाप हो क्या और “भाग साला” के साथ अन्य मर्यादित शब्दों का प्रयोग किया

लोकतंत्र की परंपरा में प्रश्न पूछने पर जदयू पार्टी के विधायक ने दी गाली

जदयू पार्टी के विधायक गोपाल मंडल लोकतंत्र की परंपराओं में प्रश्न पूछने पर और मर्यादित और गली शब्दों का इस्तेमाल करना यह कहां तक न्याय संगत है यह स्वयं विधायक जी ही जानते हैं

सुशासन बाबू नीतीश कुमार क्या करेंगे अपने विधायक पर कार्रवाई ?

पब्लिक प्लेस पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर विधायक गोपाल मंडल ने जिस तरह से रिएक्ट किया है वह अशोभनीय है उन्होंने भारी समाज में पत्रकारों को गाली दी और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया .क्या भारतीय लोकतंत्र में प्रश्न पूछना गलत है क्या सुशासन कहे जाने वाले नीतीश कुमार अपने बेलगाम विधायक गोपाल मंडल पर कार्रवाई करेंगे

लोकतंत्र में प्रश्न पूछने पर विधायक ने पत्रकारों को दी गाली जंगल राज्य की याद पुनः दोहरा

जिस तरह से सरेआम एक जनप्रतिनिधि पब्लिक प्लेस पर हथियार को लहराता है और अपराधी घटना जिस तरह से बिहार में बढ़ रही है कहीं ना कहीं बिहार बिहार के जंगल राज्य की याद पुनः आ गई सिवान हो बेगूसराय सीमांचल का प्रदेश जिस तरह से जनप्रतिनिधियों ने अपना साम्राज्य बनाया और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कहीं ना कहीं आघात पहुंचाने की कोशिश की आज इसकी पुनरावृत्ति विधायक गोपाल मंडल ने ताजा कर दी.

जरूर पढ़ें !भागलपुर के अस्पताल में जदयू विधायक गोपाल मंडल ने लहराए पिस्टल

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल