पटना :बिहार सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने सीबीआई के द्वारा लैंड्स फॉर जॉब मामले को लेकर लालू परिवार को भेजे गए संबद्ध मामले पर जोरदार
प्रहार
दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने की थी जांच की मांग
सुशील मोदी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने सबसे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसकी शिकायत की थी और पुख्ता प्रमाण देकर इसकी जांच करने की मांग की थी जिसकी जांच सीबीआई के द्वारा की गई जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ
लालू प्रसाद के रहते रेलवे में बड़ा स्कैम हुआ सुशील मोदी
सुप्रीमो लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते लैंड्स फॉर जॉब मामले को लेकर बड़ा स्कैम हुआ सुशील मोदी का कहना है कि जो पुख्ता प्रमाण सीबीआई को उपलब्ध कराई गई है उसे पर निश्चित ही कोई ना कोई बड़ा फैसला होगा लेकिन अभी कोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा फिलहाल सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई लोगों के खिलाफ समन भेजा है आने वाले समय में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट
जरूर पढ़ें!डीसीएलआर कार्यालय में डीएम का छापा एफआईआर दर्ज