पटना: भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका बिहार जहां एक और अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए महिला दारोगा द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो वहीं दूसरी ओर वैशाली के सराय थाना क्षेत्र से जप्त शराब को ही पुलिस द्वारा बेचा जाता है
पर अगर किसी गरीब के जमीन के दाखिल खारिज के लिए लाखों की रिश्वत की मांग की जाए तो यह कहां तक न्याय संगत होगा
डीसीएलआर कार्यालय में जिला पदाधिकारी के द्वारा छापेमारी ऑपरेटर सुजीत कुमार के अलमारी से ₹ एक लाख बरामद
मामला भूमि सुधार उपसमाहर्ता दानापुर का है जहां के न्यायालय में दाखिल-खारिज अपील वाद संख्या 72/2023-24 आज ऑर्डर पर था.
सीओ, नौबतपुर द्वारा इस दाखिल-खारिज को अस्वीकृत कर दिया गया था.यह मठ की ज़मीन है। उसकी अपील भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर के न्यायालय में की गई थी। जहां पर आरोप है की उससे रिश्वत की मांग की गई इस रिश्वत को अपील करता ने वहां दाखिल खारिज के नाम पर दिया जिसकी पूर्व सूचना उसने जिला पदाधिकारी को की थी
जिला पदाधिकारी ने बनाई स्पेशल टीम मारा छापा
पटना जिला पदाधिकारी को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने एक स्पेशल टीम बनाकर डीसीएलआर कार्यालय में छापेमारी की जहां पर ऑपरेटर सुजीत कुमार के अलमारी से अपील करता द्वारा दिया गया ₹100000 बरामद हुआ
किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं चाहे कितने बड़े अधिकारी क्यों ना हो – डीएम
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर बताया कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे अधिकारी कितने ही बड़े क्यों ना हो कानूनी कार्रवाई सबों पर होगी
पीड़ित अपील करता के अनुसार
अपीलकर्ता द्वारा बताया गया था कि लगभग तीन महीना से उनके न्यायालय में यह मामला लंबित है। भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा आदेश पारित नहीं किया जा रहा है। इसके लिए 1,75,000/- रुपये की मांग की जा रही है। अपीलकर्ता द्वारा बहुत विनती करने के बाद तथा अपना गरीब होने का हवाला दिया गया। इस पर उसे बताया कि एक लाख रुपया देने पर आदेश पारित कर दिया जाएगा। अपीलकर्ता द्वारा आज एक लाख रुपया की राशि लायी गयी थी जिसकी सूचना जिलाधिकारी को प्राप्त हुई थी। इस पर जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर के साथ आज भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, दानापुर में छापा मारा गया तथा उनके कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर सुजीत कुमार के आलमीरा मे रखा हुआ एक लाख रुपया बरामद किया गया है
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट
जरूर पढ़ें! महिला बिल मोदी सरकार का जुमला-तेजस्वी