पटना : पटना पुलिस ने एक ऐसे चेन स्नैचर गैंग का भंडाफोड़ किया है जिसने राजधानी के कई थाना क्षेत्र अपना आतंक फैला रखा था. चलती बाइक से चेन स्नेचिंग इस गैंग के लिए आम घटना थी इसी गैंग का मुख्य सरगना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार हो गया
बीएसएनल महिला स्टाफ से की थी चेन स्नेचिंग की घटना
पिछले 3 सितंबर को इस गैंग ने शास्त्री नगर इलाके में बीएसएनल महिला स्टाफ से स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था.पुलिस ने मुख्य सरगना अमित कुमार को गिरफ्तार किया है.पटना पुलिस का दावा है की राजधानी में सात लूट कांडों में इस गैंग की संलिप्तया रही है .
इस गैंग से सोना खरीदने वाले आभूषण के खरीददार भी गिरफ्तार
पुलिस ने इस गैंग से लूटपाट का सोना खरीदने वाले एक आभूषण विक्रेता वीरेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने इनके 25 ग्राम सोना भी जप्त किया है.सिटीएसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए दावा किया की गैंग के पकड़े जाने से राजधानी में चेन स्नेचिंग की घटना मैं कमी दर्ज की जाएगी
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट
Download Reg.मानवाधिकार संदेश समाचार पत्र 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictailagency.manavadhikarsandesh
जरूर पढ़ें! जदयू विधायक गोपाल मंडल का लालू प्रसाद यादव पर विवादास्पद बयान👇
जदयू के विधायक गोपाल मंडल का लालू प्रसाद यादव पर विवादास्पद बयान पार्टी ने दी चेतावनी