निलेश मुखिया हत्याकांड के फरार तीन अभियुक्तों को पटना के मरीन ड्राइव से गिरफ्तार किया गया है, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि “निलेश मुखिया को 10 लख रुपए का सुपारी देकर उसे पर गोलीबारी करवाई गई थी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पूर्व में हुई थी दो शूटरों की गिरफ्तारी
इसे पहले भी दो शूटर को गिरफ्तार किया गया.आज तीन शूटर गिरफ्तार किए गए हैं जिसके पास से दो देशी पिस्तौल ,दो मैगजीन ,चार कारतूस एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है ,एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि “निलेश मुखिया का पहले से दारू माफियाओं एवं बालू माफियाओं से रंजिश थी ,पुरानी दुश्मनी के वजह से इन पर हमला करवाया गया है ,हालांकि अन्य अभियुक्त अभी भी फरार है ,जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जरूर पढ़ें! जदयू विधायक गोपाल मंडल का लालू प्रसाद यादव पर और मर्यादित बयान CLICK 👇
जदयू के विधायक गोपाल मंडल का लालू प्रसाद यादव पर विवादास्पद बयान पार्टी ने दी चेतावनी