हाजीपुर: आज हाजीपुर चित्रगुप्त मंदिर कमेटी की बैठक की गई. बैठक में चित्रगुप्त मंदिर के विकास और आगामी चित्रगुप्त पूजा को लेकर चर्चा किया गया.मंदिर कमेटी द्वारा पूर्व के वर्षों की भांति इस बार भी चित्रगुप्त पूजा भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष और चिकित्सक डॉ रंजन ने की उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर का विकास किया जाएगा और इस वर्ष होने वाली चित्रगुप्त पूजा भव्य तरीके से मनाई जाएगी जिसमें शहर के सारे चित्रांश उनके परिवारों को हर बार की तरह इस बार भी पूजा में शामिल होने का मौका मिलेगा. जिले में यह चित्रांशु का एक प्रसिद्ध मंदिर है इस मंदिर परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर हर वर्ग को विवाह शादी आयोजन करने का मौका भी सामाजिकतौर पर दिया जाता है.
जरूर पढ़ें! गायत्री रेप केस में राजद नेता और IAS संजीव हंस को हाई कोर्ट से मिली राहत
राजद नेता गुलाब यादव और IAS संजीव हंस को गायत्री देवी रेप केस में पटना हाईकोर्ट से मिला राहत