पटना नगर मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा आयोजित श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती एव पूजनोत्सव का 79 वां समारोह-2023 का उद्घाटन बिहार के पूर्व डिप्टी सीएन और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने किया एव पटना की महिला मेयर सीता साहू के द्वारा किया गया ,इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंच से बाबा गणिनाथ की जय के नारे लगाए
हम लोग की सरकार ने दिया आरक्षण – सुशील मोदी
हम लोग जब राज्य सरकार में थे तब हम लोग ने इस समाज को आरक्षण देने का काम किया. जिसका इसका परिणाम है कि बड़ी संख्या में लोग मुखिया बन रहे है प्रमुख बन रहे है और सरकारी नॉकरी में जा रहे है.बाबा गणीनाथ की जयंती में सुशिल मोदी ने महिलाओं से कहा की बच्चो को पढ़ाइए जरूर यदि पेट काट कर भी पढ़ाना पड़े तो ,खास कर बच्चियो को पढ़ाईये ,यदि बच्ची पढ़ेगी तो पूरा का पूरा परिवार पढ़ जाएगा
गणिनाथ की पूजा करते हैं संकल्प लीजिए कि बिना तिलक दहेज के करेंगे शादी – सुशील मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहां की जो भी गणिनाथ की पूजा करते है वह संकल्प ले कि अपने बच्चे -बच्चियो की शादी बिना तिलक दहेज के करेगे ,मर्द से ज्यादा जो महिलाएं है वह दहेज के लिए पागल होती है ।सुशील कुमार मोदी ने कहां की दहेज का मतलब हो गया उसका बेचना उसकी कीमत लगाना ,वही राज्यसभा संसद ने कहां की अब शादी विवाह में जात -पात से ऊपर उठिए .
वही पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने कहा की सबको भगवान सद्बुद्धि और अमन चैन दे.
जरूर पढ़ें ! राजद नेता गुलाम यादव और IAS संजीव हंस को गायत्री देवी रेप केस में पटना हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत Click 👇
https://manavadhikarsandesh.com/1675
![Manavadhikar Sandesh](https://secure.gravatar.com/avatar/33ca2161eb64f7440fa28f3c0e5e4c42?s=96&r=g&d=https://manavadhikarsandesh.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)