चलती ट्रेन में लोगों से बचने के लिए चोर लटका ट्रेन की खिड़की से

बेगूसराय में चलती ट्रेन से चोरी के बाद एक चोर का ट्रेन के खिड़की से लटके अवस्था का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ट्रेन में चोरी करके भगाने का प्रयास कर रहे चोर का है.

https://youtu.be/_nBuxGhOrsg

कटिहार से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 05263 ट्रेन पर चोर ने चलती ट्रेन में एक व्यक्ति का बैग लेकर भागने लगा तो लोगो ने उसे पकड़ लिया.चोर अपनी जान जोख़िम में डालकर गेट के सहारे चलती ट्रेन के खिड़की पर लटक गया. बताया जा रहा है कि बरौनी फ्लैग में एक व्यक्ति का थैला एक महिला का पर्स लेकर भाग रहा था

यात्री ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो कर लटक गया चलती ट्रेन की खिड़की से

यात्री हेमंत कुमार चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो बछवाड़ा जंक्शन पहुंचने से पहले ही चोर ने जान जोख़िम में डालकर गेट खोलकर चलती ट्रेन में खिड़की पर लटक गया और रोने लगा और छोड़ देने की गुहार लगाने लगा.बछवाड़ा जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर चोर को रेल बछवाड़ा पुलिस को सौंप दिया

जरूर पढ़ें! बिहारी अंदाज में राहुल गांधी को सिखाया लालू प्रसाद ने मटन बनाना Click 👇

https://manavadhikarsandesh.com/1470

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

The specified slider does not exist.

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल