Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बिहारीअंदाज में राहुल गांधी को सिखाया लालू प्रसाद ने मटन बनाना

दिल्ली: राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लालू प्रसाद यादव से बिहारी अंदाज में राहुल गांधी मटन बनाना सीख रहे हैं.

यह वीडियो ऐसे तो एक महीना पहले का है जब लालू यादव की बड़ी बेटी निशा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी पहुंचे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने लालू परिवार के साथ न केवल भोजन का लुफ्त उठाया बल्कि बिहारी अंदाज में उस मटन को खुद अपने हाथों से बनाया.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लालू प्रसाद यादव से मसाला के साथ राजनीतिक मामलों में भी टिप्स लेते नजर आ रहे हैं और दोनों हंसी मजाक के अंदाज में खाने का लुफ्त उठाया रहे है.

जैसे मटन को मिक्स कर बनाया जाता है उसी तरह राजनीतिक बिना मिक्सिंग के नहीं हो सकती – लालू प्रसाद यादव

लालू प्रसाद ने राहुल गांधी द्वारा मटन और राजनीति के बीच के फर्क को लेकर पूछे गए सवाल पर बिहारी अंदाज में बड़ा करारा जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि जिस तरह मटन को धीमी आंच में मिक्स करके बनाया जाता है. इस तरह राजनीति में भी मिक्सिंग जरूरी है अकेले सरकार को नहीं चलाया जा सकता. राजनीति का मतलब संघर्ष करना है संघर्ष के दम पर ही राजनीति में आप आगे बढ़ सकते हैं.

राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर डाला गया वीडियो

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1697953901918498997?s=20 :सौजन्य से राहुल गांधी ट्विटर अकाउंट

जरूर पढ़ें ! बिहार में आंगनबाड़ी केंद्र बना शराब तस्करी का अड्डा

सरकार का ही केंद्र बना शराब का अड्डा आंगनबाड़ी केंद्र में मिली शराब पुलिस ने की छापेमारी

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल