जमुई : सरकारी केंद्र आंगनवाड़ी जहां बच्चों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह की योजना बनाई जाती है वहीं पर शराब तस्कर ने उसे ही अपना अड्डा बना डाला इससे वहां के आंगनबाड़ी केंद्र पर क्या प्रभाव पड़ता होगा इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं .घटना जमुई जिला के सिकंदरा थाना अंतर्गत पोहे गांव के वार्ड नंबर 2 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से शनिवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदरा पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है.
आंगनवाड़ी केंद्र में मिली शराब सरकार का ही केंद्र बना शराब का अड्डा
सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पोहे गांव के वार्ड नंबर 2 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में भारी मात्रा में शराब की खेप को वाहन से अनलोडिंग किया जा रहा है.मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे की तलाशी ली गई। केंद्र के पिछले कमरे से 35 कार्टून विदेशी शराब एवं दर्जनों केन व किंगफिशर बियर को बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि झारखंड निर्मित इंपीरियल ब्लू 750 एमएल का करीब 420 बोतल, रॉयल स्टैग एवं किंगफिशर व कैन बियर दर्जनों की संख्या में बरामद किया गया.