Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

July 27, 2024 12:40 pm

रंगदारी और गोलीबारी की घटना में तीन बदमाश गिरफ्तार


समस्तीपुर: नगरगामा चौक स्थित उच्च विद्यालय के भवन निर्माण कार्य में काम करने वाले मजदूरों के साथ 22अगस्त को रात्री में सोने के क्रम में अपराधियों के द्वारा मारपीट और फायरिंग की घटना हुई फिर 28 अगस्त की रात्रि में असीनचक में बन रहे उच्च विद्यालय में काम कर रहे एक मजदूर को रात्री में सोने के क्रम में रंगदारी नहीं देने के कारण गोली मारकर जख्मी कर दिया गया

डीएसपी दिनेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए दल का किया गठन

डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर, छापेमारी कर 10 दिनों में मामले का उद्भेदन कर लिया गया।

तीन बदमाश एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

घटना में शामिल तीन बदमाशों को एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

22 अगस्त को थाना क्षेत्र के नगरगामा चौक स्थित उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के कार्य में लगे मजदूरों के साथ बदमाशों के द्वारा मारपीट करने और फायरिंग करने की घटना का अंजाम दिया गया था और 23 अगस्त को थाना क्षेत्र के ही असिनचक गांव में उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के कार्य में लगे मजदूर को रात्री में सोने के क्रम में बदमाशों के द्वारा रंगदारी नहीं देने को लेकर एक मजदूर को गोली मारकर जख्मी कर दिया था।

घटना के बाद उनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, मानवीय आसूचना एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर साक्ष्य संकलन करने के क्रम में अवैध पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस के साथ सरगना का मास्टर माइंड शिवम चौधरी उर्फ पोलाट को अन्य अपराधियों के साथ एक दूसरे अपराधिक घटना की योजना बनाने के क्रम में पोलाट सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन बरामद किया गया।साथ ही घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी जारी है।

जरूर पढ़ें! छेड़खानी के आरोप में युवकों ने कर डाली लड़की की हत्या

छेड़खानी का आरोप लगाने पर युवकों ने कर डाली लड़की की हत्या

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल