Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शनिवार 26 अगस्त अगस्त 2023 का राशिफल

मेष राशि

मेष राशि – आज का दिन पिता और पुत्र पक्ष को लाभ मिलेगा. धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. मन में अनहोनी के भाव उठ रहे हैं . काम को लेकर बाहर की यात्रा करनी पड़ सकती है जो आपके लिए सफल दायक रहेगी .छात्रों के लिए आज खुशी भरा दिन रहेगा.

वृष राशी

वृष राशि – आज का दिन तनावपूर्ण रहने वाला है. नई जिम्मेदारी नौकरी में मिल सकती है .परिवार में होने वाली समस्याओं को लेकर घर में विचार करें. खान-पान पर नियंत्रण रखें सेहत में भी परेशानी आ सकती है. यात्रा के योग दिख रहे हैं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि – आज का दिन सुख पूर्व गुजरेगा घर में खुशी का माहौल रहेगा .पुराने काम पूर्ण होने की संभावना है. नौकरी वालों के लिए आज शुभ तिथि है. व्यापारियों के लिए भी आज का दिन अच्छा गुजरेगा. कोई काम समझदारी से करें पार्टनर का सहयोग मिलेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि – आज का दिन उलझन भरा दिन रहेगा. काम में जोखिम उठाने से बचे. विरोधी आज हावी रहेंगे. सतर्कता बनाए रखें जीवनसाथी से भी आज उलझनें बढ़ सकती हैं. पूजा पाठ करें

सिंह राशि

सिंह राशि – आज का दिन किसी कार्य को सावधानीपूर्वक करें नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है. शिक्षा में सफलता मिलेगी. प्रबंधन के क्षेत्र में आज आपको अनुभव का लाभ मिलेगा. संतान की ओर से खुशी मिलने की उम्मीद है निकट की यात्रा के सहयोग बना रहे हैं.

कन्या राशि

कन्या राशि आज का दिन धार्मिक और और सामाजिक कार्यों में गुजरेगा. समाज में पद प्रतिष्ठा और लाभ मिलेगा. धार्मिक आयोजन में धन खर्च करें. बिजनेस में कुछ नए योग की संभावना बन रही है. परिवार में किसी के आगमन का समाचार मिल सकता है ससुराल पक्ष से उधर ना ले.

तुला राशि

तुला राशि – आज का दिन प्रतिष्ठा बड़ा दिन रहेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा मिलेगी किसी नए व्यक्ति से मुलाकात की संभावना बन रही है .लोग आपकी तारीफ करेंगे जीवनसाथी के साथ तालमेल भी अच्छा रहेगा शाम का समय आपका रोमांचक भरा रहेगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि – आज का दिन परीक्षार्थियों को नौकरी व्यवसाय के लिए प्रयास करना चाहिए. दिन उत्तम गुजरेगा खर्चे पर नियंत्रण स्थापित करें .पिता और पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिल सकता है. भाई बहनों का सहयोग मिलेगा .वाणी में मधुरता बना कर रखें आज का दिन निवेश करने का योग बन रहा है.

धनु राशि

धनु राशि – आज का दिन कोई पुराने कार्य का निपटारा हो सकता है .वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण स्थापित करें लोगों के नजर में आज आपकी छवि अच्छी रहेगी .वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आज खरीदारी का उत्तम तिथि बन रहा है. कारोबार में आज आपको वृद्धि मिलेगी.

मकर राशि

मकर राशि- आज का दिन खर्चीली गुजरेगा. कोई भी खर्च सोच समझकर करें .पारिवारिक तनाव खत्म होगा बड़ों का आज सहयोग मिलेगा .बच्चों के सेहत पर प्रभाव रहेगा स्वास्थ्य उत्तम नहीं रहने की संभावना है. विरोधी आज आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं सावधान रहे.

कुंभ राशि

कुंभ राशि – आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. पुरानी समस्याएं खत्म होगी स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहें. घर में मतभेद होने की संभावना है. पार्टी में जाने की योग बन रहे हैं दिन सामान्य गुजरेगा.

मीन राशि

मीन राशि – आज का दिन परिवार से लाभ मिलेगा. माता-पिता का आशीर्वाद ले आपकी कोई योजना को सफल बनाने में परिवार और पिता का योगदान रहेगा. वैवाहिक जीवन शांति गुजरेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन खर्चीला होगा. धार्मिक कार्य करें परिवार के साथ यात्रा के भी योग बन रहे हैं.

जरूर पढ़ें: अमानवीय घटना को ,छोटे से विवाद में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली

Click

https://manavadhikarsandesh.com/1260

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

The specified slider does not exist.

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल