मुजफ्फरपुर :अपराधी हुए बेलगाम अब थोड़े रुपए के कारण भी अपराधी अपराध करने में परहेज नहीं कर रहे हैं .पुलिस का खौफ मानो समाप्त हो गया है. मात्र 7.50 हजार रुपए के लिए गन पॉइंट पर नोजल मैन को लेकर घटना को अंजाम दिया . इतना ही नहीं तीन बाइक सवार में दूसरा बाइक सवार पेट्रोल पंप के काउंटर पर लूटपाट करने पहुंचा पर काउंटर कर्मी ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी की पिस्टल छीन ली. अपराधी खुद को घिरते देख हवा में गोली चलाकर फरार हो गए.
3 अपराधियों द्वारा घटना को दिया गया अंजाम सरैया थाना क्षेत्र रघुनाथपुर पेट्रोल पंप की घटना
यह घटना सरैया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पेट्रोल पंप की है जहां पर तीन बाइक सवार ने इस घटना को अंजाम दिया . घटना की पुष्टि सरिया एसडीपीओ कुमार चंदन ने की उन्होंने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है जल्द ही चिन्हित अपराधियों को पड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जरूर पढ़ें! विधायक फ्लैट से चोर उखाड़ ले गए नल बेसिन और पाइप दो दिनों में दो बार चोरी
विधायक फ्लैट से चोर उखाड़ ले गए नल बेसिन और पाइप दो दिनों में दो बार चोरी