दिल्ली देश में 65 प्रतिशत से ज्यादा युवा है लोकसभा 2024 में युवाओं को ज्यादा टिकट विचार भाजपा बना रही है युवा ही भारत की आर्थिक शक्ति है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार युवाओं को तरहेज देना कहीं ना कहीं इस बार के चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर अगर युवाओं को ज्यादातरहेज भाजपा देती है तो इसका सीधा मतलब युवा शक्ति को सशक्त करना है
भाजपा में पूर्व लोकसभा चुनाव के आधार पर सबसे ज्यादा सांसद 60 से 70 साल के हैं
भाजपा पूर्व चुनाव के आधार पर 60 से 70 वर्ग की आयु के ज्यादातर सांसद हैं. इनमें कुछ ऐसे सांसद हैं जो लगातार 5 बार से ज्यादा चुनाव जीत कर लोकसभा में आए हैं .सूत्रों के मुताबिक इस बार लोकसभा टिकट बटवारे में पुराने नेताओं का टिकट कटेगा और युवाओं को जगह मिलेगी.
भाजपा के सूत्रों के अनुसार पार्टी आजादी के 100वे साल तक संसद में युवा प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए काम कर रही है. चुनाव में बीजेपी 150 नए प्रत्याशी उतार सकती है. इनमें 41 से 55 साल की उम्र में प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होगी.
जरूर पढ़ें!भारत में ठगी का नया तरीका
अजनबी लड़कियों से ना करे बातें सेक्सटॉर्शन गैंग मॉर्फिंग मॉड्यूल का हो सकते हैं शिकार