मेष राशि – आज का दिन व्यवसाईयों के लिए लाभदायक रहेगा. धन निवेश की योजना बन रही है. आपके लिए शुभ कार्य के योग्य बना रहे हैं . धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. माता-पिता के आशीर्वाद से रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. केवल विरोधियों से सावधान रहें दिन शुभ गुजरेगा.
वृष राशि: आज का दिन काफी प्रसन्नता पूर्व गुजरेगा. मन की उलझन का निपटारा होगा. परिवार के लोगों की बातों को अनुसूना ना करें .कार्य क्षेत्र में साथी का सहयोग मिलेगा. परिवार में किसी नए मेहमान की आगमन की संभावना है.
मिथुन राशि – आज के दिन धन लाभ होने की संभावना है. कोई पुराना संपत्ती मामला सुलझ सकता है. किसी वाहन को चलाते समय सावधानी बरतें .लंबी दूरी की यात्रा बन सकती है. स्वास्थ्य में चल रही समस्या को नजरअंदाज ना करें.
कर्क राशि – आज के दिन किसी से बाद विवाद में बचे पुराना मानसिक तनाव आज दूर होने की संभावना है .तरक्की के मार्ग में बाधा दूर होने की संभावना है .पुराने रुके हुए कार्य आज बन सकते हैं. यात्रा के योग्य दिख रहे हैं.
सिंह राशि – आज का दिन कर्मकांडों से भरा रहेगा. पूजा पाठ में समय व्यतीत होने की संभावना है. व्यापार में मन के मुताबिक लाभ मिलने की संभावना है .सट्टा बाजी शेयर में धन का निवेश न करें नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है.
कन्या राशि – आज का दिन शुभ रहेगा. पार्टनरशिप में व्यवसाय भी शुभ फल देगा .पार्टनरशिप में नया काम करने से बचे नहीं तो घाटा होने की संभावना है. आपके विरोधी आप पर हावी रहने की कोशिश करेंगे आप अपनी उर्जा सही कार्यों में लगाए .
तुला राशि – आज का दिन परेशानियों भरा गुजरेगा .पुराना वाद विवाद निपटाने की संभावना है. किसी कानूनी मामले में जीत मिल सकती है. वाहनो के प्रयोग से बचे वाणी में मधुरता लाए.
वृश्चिक राशि – आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. पुराने रुके हुए काम पूर्ण होने की संभावना है. भागदौड़ में अधिकता रहेगी अपना कोई प्रिय मित्र आपको धोखा दे सकता है .सावधानी बरतें धार्मिक अनुष्ठान करें माता-पिता का आशीर्वाद लें दिन शुभ गुजरेगा.
धनु राशि – आज का दिन पुराने दिनों की तुलना में अच्छा रहेगा .किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी .संतान के मार्ग में आ रही तरक्की दूर होगी. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होने की संभावना है. मित्रों और परिजनों का साथ ले लाभ मिलेगा.
कुंभ राशि – आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है .दिनचर्या में बदलाव करें दिन शुभ गुजरेगा. खान-पान में नियंत्रण रखें व्यवसाय में कोई नुकसान उठानी पड़ सकती है. पुराने रुके हुए काम का निपटारा हो सकता है विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग खुल सकते हैं.
मीन राशि – आज का दिन मिला-जुला रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें नही तो कष्ट उठाना पड़ सकता है .व्यापार में कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. मन परेशान होगा आपका रुका हुआ काम पूर्ण होने की संभावना है .किसी अजनबी पर भरोसा ना करें परिवार के किसी सदस्य से चला आ रहा बाद विवाद दूर हो सकता है. पूजा पाठ करें दिन ने शुभ गुजरेगा.