पटना : नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के एलिवेटेड पार्ट सड़क का किया उद्घाटन ।बिहार की महागठबंधन सरकार ने आज बिहार को एक साथ दो नई सौगात दी है।पहला बेली रोड में बने लोहिया पथ चक्र फेज 2 और दूसरा पीएमसीएच से गाय घाट तक जेपी सेतू गंगा पथ का बनना ।मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के पीएमसीएच से लेकर पटना सिटी के गाय घाट तक बने एलिवेटेड पार्ट का आज उदघाटन कर दिया है जिसके बाद से आज से यह सड़क आम लोगो के लिए खुल गया है।आपको बताए कि प्रथम फेज में जेपी गंगा पथ दीघा से लेकर पीएमसीएच तक जमीनी सतह पर बना हुआ था जिसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था जिसके बाद उस पथ पर गाड़ियां सरपट भाग रही है और वही दूसरी फेज कि अगर बात करें तो पीएमसीएच से लेकर गाय घाट तक एलिवेटेड पार्ट के रूप में यह सड़क बनी है जो सीधे पटना सिटी के गाय घाट तक बना है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।
13 किलोमीटर का सफर अब चंद मिनट में पूरा
दीघा से लेकर गाय घाट तक करीब 13 किलोमीटर तक सफर अब चंद मिनटों में तय हो जाएगा।इस सड़क के चालू हो जाने से अशोक राजपथ पर जो गाड़ियों का दबाव होता था वो कही न कही खत्म हो जाएगा
75% काम पूरा हो चुका है तीसरे पेज का
वहीं तीसरी फेज की बात की जाए तो गायघाट से सीधे इसे दिदारगंज के गोप घाट तक बनना है जो लगभग 75 फीसदी हिस्सा भी बनकर तैयार हो चुका है।हलाकि इस पूल के शुरू हो जाने से पटनावासियों में खुसी देखी जा रही है।