Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भाषा और डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन आगामी ओपीडी बंदी को लेकर आमने-सामने

पटना: बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भाषा )और बिहार डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन( बिहार )आगामी हड़ताल को लेकर आमने-सामने है। एक और जहां भाषा ने 16 और 17 अगस्त को काली पट्टी बांधकर कार्य करने और 18, 19 अगस्त को ओपीडी सेवा बंद करने का निर्णय लिया है तो दूसरी ओर डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (बिहार ) ने अपने दमखम पर मानवता की सेवा का पीरा उठाते हुए राज्य सरकार के समर्थन में काम करने का निर्णय लिया है और इस हड़ताल का करा विरोध किया है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग (बिहार) को लिखा पत्र कहा, किसी कीमत पर सरकार के साथ रहेंगे कार्य नहीं होने देंग बाधित

बिहार डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मुकेश सिंह चौहान ने अपना इरादा स्पष्ट करते हुए सरकार के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार,को पत्र लिखते हुए जिला सिविल सर्जन को सूचित करने का आग्रह किया है ।उन्होंने कहा बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भाषा )द्वारा जो तिथि हड़ताल की पूर्व निर्धारित है अगर उसे तिथि को दंत चिकित्सा सेवा देते हैं तो किसी संगठन द्वारा उस सेवा में हानि नहीं पहचाने दिया जाए। इस बात को सुनिश्चित किया जाए ताकि वह मानवता की सेवा निर्भीक होकर कर सके और हमारे काम में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो।

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल