हजारीबाग : आपने आज तक बैंक लूट कांड सुना होगा ट्रेन लूट कांड सुना होगा पर बढ़ते टमाटर के दाम ने लोगों को टमाटर लूटने पर मजबूर कर डाला घटना झारखंड के हजारीबाग जिला के चढ़े घाटी की है रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे टमाटर लगा एक पिकअप भान अनियंत्रित होकर पलट गया महंगे भाव होने के कारण वहां लोगों का जमावड़ा लग गया जिसको जितना टमाटर मिला उतना लूट कर भाग गया चालक और खलासी चिल्लाते रहे मत लूटो टमाटर मत लूटो टमाटर पर भीड़ कहां रुकने वाली मानो उसे कोई अनोखी चीज लूटने को मिल गई हो.
