पटना :पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह समस्तीपुर न्यायमंडल के निरीक्षी न्यायाधीश नवनीत पांडेय ने बिहार दिवस के दिन दलसिंहसराय व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यायमूर्ति ने सभी न्यायालयों और कार्यालयों का बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
न्यायाधीशों ने पुष्प देकर न्यायमूर्ति नवनीत पांडे का किया स्वागत
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार ने कैंप कोर्ट के न्यायिक कार्य किए। न्यायमूर्ति नवनीत पांडे के आगमन होते हीं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह सब जज प्रथम विवेक चन्द्र वर्मा, मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल ने न्यायमूर्ति श्री पांडेय को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
मिथिला परंपरा के अनुसार न्यायमूर्ति नवनीत पांडे को पाग और चादर के साथ माला पहनकर किया सम्मानित
अधिवक्ता संघ भवन में संघ की ओर से न्यायमूर्ति नवनीत पांडेय को मिथिला परंपरा के अनुसार उन्हें पाग चादर माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने न्यायमूर्ति नवनीत पांडे को अपनी ओर से सौंपा मांग पत्र
संघ की ओर से अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर ने निरीक्षी न्यायाधीश श्री पांडेय को कोर्ट की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा। जिसमें सेशन वादों की अधिक संख्या को लेकर एक और एडीजे कोर्ट संचालित करने, एक्स साइज वादों का यहीं विचारण किए जाने, पूर्व की तरह दो और एसीजेएम कोर्ट, तीन न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी का कोर्ट को अविलंब संचालित करने के साथ साथ अप्रैल से मॉर्निंग कोर्ट का संचालित नहीं कर दिवाकालीन न्यायालय संचालित करने से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया।
न्यायाधीश ने पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करने का संदेश दिया
निरीक्षण के दौरान न्यायमूर्ति नवनीत पांडेय एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार ने सिविल कोर्ट परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को पौधारोपण करने का संदेश दिया। जिससे पर्यावरण की रक्षा की जाए

समस्तीपुर /दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट
