मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान मची भगदड़ में 20 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। प्रशासन मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ
यह घटना आज सुबह की है जहां करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद जिला प्रशासन द्वारा लगाई जा रही है.श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीङ होने के कारण संगम घाट पर भगदड़ मच गई.श्रद्धालु संगम तट पर मौनी अमावस्या के पावन स्नान के लिए जुटे थे.अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई.इस हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि कई अन्य घायल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ अचानक बढ़ने लगी और लोगों में अफरा-तफरी मच गई।सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी साबित हुए और कई श्रद्धालु दबकर गिर पड़े।
घायल श्रद्धालु का बयान
“हम लोग स्नान कर रहे थे, तभी अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। कुछ समझ नहीं आया और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।”
प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी
प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जताया दुख
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज की घटना पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जताया है .भगदड़ में हुई मौत पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने कहीं ना कहीं सुरक्षा व्यवस्था में चुकी की इस कारण इस तरह की घटना हुई में भगदड़ में हुई मौत पर उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की.
यह हादसा कई सवाल खड़े करता है कि क्या प्रशासन के सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त थे? आखिर इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में चूक कहां हुई?
![Manavadhikar Sandesh](https://secure.gravatar.com/avatar/33ca2161eb64f7440fa28f3c0e5e4c42?s=96&r=g&d=https://manavadhikarsandesh.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)