समस्तीपुर /दलसिंहसराय :रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता एवं राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष उदय शंकर विद्यार्थी एवं प्राध्यापक संजय कुमार सुमन के नेतृत्व में राजनीति विज्ञान गर्व दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय सुमन ने विषय प्रवेश कराया। विभागाध्यक्ष उदय शंकर ने राजनीति विज्ञान परम विज्ञान विषय पर अपनी सारगर्भित अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। विभाग के छात्र-छात्राओं ने भाषण, कविता पाठ, पोस्टर प्रदर्शनी एवं अन्य माध्यमों से राजनीति विज्ञान के गर्व को प्रस्तुत करने का सफल प्रयास किया।वंही अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा प्रदर्शित कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजनीति हमारे जीवन में सर्वत्र व्याप्त है। हमें राजनीति को जनकल्याण एवं सकारात्मक रूप में अपनाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. प्रतिभा पटेल, डॉ. सोहित राम, डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. सुनील कुमार सिंह,अभय कुमार सिंह, डॉ. राजकिशोर, अनूप कुमार, डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. महताब आलम खां, अकील अहमद, शिवानी प्रकाश, डॉ. पुतुल कुमारी, डॉ. रोमा सेराज, डॉ. जूही कुमारी, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. श्रुति कुमारी आदि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
राजकुमार सिंह की रिपोर्ट