समस्तीपुर :जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग में एक भाई की मौत को लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक का शव पहुँचते ही ग्रामीणों ने आक्रोशित हो गए।
मृतक के शव से लदे एम्बुलेंस को दलसिंहसराय से रोसड़ा जाने वाले मार्ग के लोकनाथपुर गंज स्थित एम्बुलेंस को खड़ी कर सड़क को जाम कर दिया गया ।लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।जाम को लेकर सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाईन लग गई।लंबी दूरी तक जाने वाले बस व ट्रक एवं अन्य गाड़ियां लगभग तीन घण्टे तक जाम में फंसी रही
मौके पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर आवागमन को किया चालू
सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों से मिलकर अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।जिसके बाद बहुत ही मशक्कत से लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया।तब जाकर शव के एम्बुलेंस को लेकर परिजनों ने अपने मूल निवासी मोहिउद्दीन नगर के राजाजान गांव के लिए भेजा गया। इसीक्रम में आने जाने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली और आवागमन चालू हुआ।
हमला बड़े भाई ने छोटे भाई के शरीर पर लेट कर बचाई छोटे की जान खाई पीठ पर 25 गोलियां
दो सगे भाइयों किया कहानी समस्तीपुर जिले के लिए यादगार रहेगी जहां जमीन विवाद में मृतक के पिता को करीब 2 साल से धमकियां मिल रही थी मृतक के पिता अपने बयान में चौधरी नामक शख्स का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी करीब 2 साल से दी जा रही थी घटना की सूचना नजदीकी थाने को भी कर दी गई थी
मृतक के पिता के द्वारा पूर्व में भी कई बार दी गई थी धमकी की सूचना अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक बेटे को मार डाला दूसरे की हालत नाजुक पीएमसीएच रेफर
घटना रविवार की देर रात को थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज वार्ड 24 में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों को सोए अवस्था में हथियार बंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक की मौत हो गई और दूसरा भाई गम्भीर जख्मी हालत में पटना पीएमसीएच में इलाज चल रही है।