Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

July 27, 2024 12:49 pm

देसी कट्टा के साथ हुए अपराधी गिरफ्तार दिया गया था 5 लाख रु.का ऑफर अंडा व्यवसायी हत्याकांड मामला


समस्तीपुर :डीएसपी नजीब अनबर के नेतृत्व में 18 अक्टूबर 2023 को थाना क्षेत्र के मधेयपुर वार्ड 14 निवासी प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवछ सिंह की गोली मारकर हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए एक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी नजीब अनबर ने रविवार को कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि एसपी समस्तीपुर विनय तिवारी के निर्देश में मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम गठित किया गया था।जिसमें टीम के द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधी केवटा पिपरपांती निवासी सुरेश पासवान के पुत्र विक्रम पासवान को गिरफ्तार किया गया है, जो इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

डीएसपी नजीब अनवर

न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए अपराधी

अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।उन्होंने बताया कि इस कांड में मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हत्या का अंजाम दिया था।जिसमें दो अपराधीयों में एक विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सिमरी निवासी सुखदेव महतो के पुत्र बीरबल कुमार को उजियारपुर थाना कांड संख्या 409/23 में एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा पिपरपांति निवासी मनोज चौधरी के पुत्र गोपाल कुमार को पूर्व में अन्य कांड में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी बीरबल कुमार ने अपने बयान में स्वीकार किया कि अंडा फॉर्म के मालिक जीवछ सिंह की हत्या अपने साथी केवटा पिपरपांति निवासी श्याम पासवान के पुत्र सोनू पासवान उर्फ मिथलेश पासवान के कहने पर अपने साथी गोपाल कुमार एवं विक्रम कुमार के साथ मिलकर इस हत्याकांड का अंजाम दिया था।

हत्या के लिए 5 लाख का मिला था ऑफर

बीरबल ने कहा कि जीवछ सिंह की हत्या के लिए सोनू पासवान ने ही 5 लाख रुपए का ऑफर हम तीनों को दिया था।और घटना में प्रयुक्त दो हथियार भी सोनू के द्वारा दिया गया था।इसी दौरान हम चारों साथी मिलकर घटना के दिन 18 अक्टूबर को योजनानुसार गोहिया गाछी में एकत्रित होकर अपना अपना मोबाइल फोन बंद कर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटना को अंजाम देते हुए पिपरपांति की ओर फरार हो गए।साथ ही पकड़ाए गए अपराधियों से 5 लाख रुपए देने सम्बन्धी घटना करवाने वाले के सम्बंध में पूछे जाने पर बताया गया है की इस बात की जानकारी सोनू पासवान के द्वारा ही दिया जा सकता है।साथ ही डीएसपी अनबर ने कहा कि गिरफ्तार विक्रम पासवान के निशान देही पर सोनू पासवान के घर से एक देशी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया।सोनू पासवान की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।

ऑफर देने वाला सोनू पासवान फरार नहीं हो सकी है गिरफ्तारी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है छापेमारी सोनू पासवान की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि 5 लाख रुपये देने वाला कौन है और इस हत्या के पीछे उसका क्या कारण है।
हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार तीनों अपराधकर्मीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छापेमारी दल में डी आई यू प्रभारी मुकेश कुमार,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नगर थाना समस्तीपुर विक्रम आचार्य, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, एसआई शम्भूनाथ सिंह, मंजुला मिश्रा, रंजीत कुमार सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह, प्रणय कुमार, अखिलेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस शामिल थे।

समस्तीपुर/ दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट

विज्ञापन
0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल