समस्तीपुर/ दलसिंहसराय :छठ पूजा को लेकर सभी लोग खुशियाँ मना रहे थे वही प्रखंड के नगरगामा गांव में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वंही दूसरे दोस्त को नदी किनारे मौजूद लोगों ने पानी से बाहर निकाला। जिससे गांव में मातम छा गया।
समस्तीपुर प्रखंड के नगरगामा की घटना
समस्तीपुर प्रखंड के नगरगामा गांव के समीप से गुजरने वाली बलान नदी में सुबह के उगते सूर्य की अर्घ्य के बाद छठ घाट पर दो युवक नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से अचानक डूबने लगे मौजूद लोगो ने किसी तरह एक युवक को नदी के पानी से निकाल लिया
दूसरे किशोर को डूबते देख लोगों ने नदी से निकालकर आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान नरगामा गांव के वार्ड संख्या दो निवासी किशोर दास के पुत्र कुमोद कुमार उम्र 21 वर्ष के रूप में की गई है।
सीओ पहुंचे अस्पताल शव को लिया कब्जे में भेजा समस्तीपुर पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही सीओ राजीव कुमार रंजन और थानाध्यक्ष दल बल के साथ अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।
समस्तीपुर/ दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट