December 1, 2023 8:28 am

लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन विधिपूर्वक की गई खरना पूजा के बाद से 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज दूसरा दिन खरना पूजा किया गया अब छठव्रती द्वारा 36 घंटा निर्जला उपवास रखा जाएग।

छठ व्रतियों द्वारा खरना पूजा

36 घंटे का निर्जला उपवास

नहाय खाय से महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है आज पूजा का दूसरा दिन है जिसे हम लोग करना कहते हैं। खरना पूजा के बाद छठ पूजन करने वाले लोग 36 घंटे का निर्जला उपवास करेंगे। कुल चार दिनों तक छठ महापर्व की पूजा होती है ।खरना के दिन छठ व्रतियों द्वारा पूरे दिन का उपवास रखा जाता है और शाम में विधि पूर्वक मिट्टी की चूल्हे पर रोटी और खीर पूजा के लिए बनाई जाती है उस प्रसाद से सूर्य नारायण की आराधना छठ व्रतियों द्वारा द्वारा स्वयं ग्रहण कर पूरे परिवार एवं समाज में रोटी और गुड़ से बनी खीर का वितरण करते है। खरना पूजा के पश्चात 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया जाता है।

खरना पूजा और अर्घ्य का मुहूर्त

खरना का पूजा समय- संध्या 5:22 बजे 7:18 बजे तक

अस्ताचलगामी सूर्य के अर्घ्य का मुहूर्त 5:22 बजे तक

प्रातः कालीन सूर्य के अर्घ्य का मुहूर्त – 6:39 बजे तक

विज्ञापन
0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल