हाजीपुर :अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वधान में चित्रगुप्त सेवा समिति जिला स्तरीय द्वारा डाक बंगला रोड हाजीपुर मे भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का पूजन 15 नवंबर दिन बुधवार को श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाई जाएगी
पहला निमंत्रण पत्र भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज को समर्पित
पहला निमन्त्रण पत्र भगवान चित्रगुप्त जी महाराज को चित्रगुप्त मंदिर में जाकर श्रद्धापूर्वक निमंत्रण पत्र दिया गया. चित्रगुप्त मन्दिर मे जाकर समिति के संयोजक सह कायस्थ महासभा के रास्ट्रीय महामंत्री युवा रंजीत श्रीवास्तव समिति के सक्रिय सदस्य संजीव कुमार बिककू ने समर्पित किया
पूजा के तैयारी के लिय कमिटी बनाई गई है जिसमे मुख्य रुप से देवेन्दर प्रसाद DSP मुख्यालय हाजीपुर, के एन सहाय रेल भिज्लेनस आफीसर, बिनोद श्रीवास्तव राजद नेता, निकेत डब्लू पुर्व उपसभापति,अरबिंद कुमार श्रीवास्तव ,डॉ रंजन ,कार्तिक श्रीवास्तव संजीत कुमार कातिव ,सुधीर वर्मा ,हेमलता वर्मा पुर्व पार्षद अमरदीप फूलन राकेश रंजन रिक्कू जी,रजय प्रकाश मुन्ना जी,संजीत कुमार ,कल्याण वर्मा प्रो. रबि शंकर सिन्हा ,राजीव श्रीवास्तव ,बिजय श्रीवास्तव ,अमित श्रीवास्तव गौतम द्वारा पूजा की तैयारी चल रही है
जिला के संपूर्ण कायस्थ परिवार और अन्य लोगों से पूजा में शामिल होने की अपील
पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से कैसे मनाई जाए इस पर विशेष तैयारी चल रही है जिला के संपूर्ण कायस्थ परिवार और अन्य सभी लोगों से भगवान चित्रगुप्त के पूजा में शामिल होने और प्रसाद ग्रहण करने की अपील कमेटी के सदस्यों ने की है
कलम दवात की होती है पूजा
रंजीत श्रीवास्तव ने बताया चित्रगुप्त पूजा में कलम दवात की पूजा की जाती है और भगवान श्री चित्रगुप्त की विशेष पूजा की जाती है कायस्थ जाति और अन्य सभी शिक्षित लोग भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का श्रद्धापूर्वक भक्ति भाव से भैया दूज के दिन पूजा करते हैं.