पटना: बिहार के नीतीश सरकार ने अपने राज्य कर्मियों को पूर्व सैलरी का तोहफा दिया है बिहार में छठ महापर्व के रूप में मनाया जाता है इसको देखते हुए राज्य सरकार ने सारे राज्य कर्मियों को 14 दिन पूर्व ही नवंबर में सैलरी देने की घोषणा की है
राज्य कर्मियों में उत्साह
पेंशनधारी और बिहार सरकार में कार्यरत लोगों में नीतीश के इस फैसले से काफी उत्साह देखने को मिला है महापर्व छठ को देखते हुए राज सरकार द्वारा इस तरह के कदम को लोगों ने काफी सरहाया है खासकर पेंशनधारी लोगों ने नीतीश सरकार की काफी प्रशंसा की है 14 दिन पूर्व ही पेंशन मिलन उनके लिए एक बड़ा तोहफा है
अक्टूबर माह का वेतन भी दुर्गा पूजा को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले दिया था
अक्टूबर महीने का वेतन भी राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा को देखते हुए पूर्व में ही जारी कर दिया था इस बार छठ को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने नवंबर माह में भी वेतन पूर्व में जारी करने की घोषणा की है इस माह में राज्य कर्मियों को अब महीने के अंत का इंतजार नहीं करना होगा
वित्त विभाग द्वारा 16 नवंबर से वेतन भुगतान होगा
सरकार के आदेश के बाद वित्त विभाग पूरी तरह से तैयार है वित्त विभाग ने नवंबर के अंत वाला वेतन 16 नवंबर 2023 से वितरण करने का निर्णय लिया है .इस संबंध में विभाग ने राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधान मंडल के सचिव, हाईकोर्ट के महानिबंधक सभी विभागों के अपर सचिव या प्रधान सचिव या सचिव विभागीय अध्यक्ष प्रमंडलीय आयुक्त जिलाअधिकारी और कोषागार अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है
राज्य में सभी वर्गों के कर्मचारियों की संख्या लगभग साढ़े नौ लाख के करीब है
नीतीश कुमार के इस फैसले से लगभग साढ़े नौ लाख के करीब कर्मचारी और पदाधिकारी को अग्रिम वेतन का लाभ मिलेगा सरकार द्वारा दुर्गा पूजा और छठ में अग्रिम वेतन भुगतान का लिया गया निर्णय से कर्मचारी और उनके परिवारों में खुशी का माहौल देखने को मिलाहै और लोगों को अपने पूजा पाठ में किसी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी इसी के मध्य नजर रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है .