Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

July 27, 2024 5:05 am

मेरा पति 1 नवंबर से लापता पटना गौरीचक थाना नहीं ले रहा है पीड़ित महिला का FIR कार्रवाई की जगह थाना प्रभारी दे रहे है आश्वासन



पटना : पुलिस महानिदेशक ने सारे थानों को ह्यूमन फ्रेंडली होने का आदेश दिया है लोगों की बातें सुनकर मामले को जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है पर वही पटना के गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार एक पीड़ित महिला का FIR तक दर्ज नहीं कर रहे हैं और कार्रवाई के नाम पर केवल दे रहे हैं आश्वासन

पीड़िता का बयान

पति 1 नवंबर से लापता थाना प्रभारी गौरीचक नहीं दर्ज कर रहे हैं FIR. पीड़ित महिला ने लगाया आरोप

गौरीचक थाना के लखीमपुर कोली की रहने वाली महिला सपना कुमारी ने गौरीचक थाना इंचार्ज कि कृष्ण कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा की मेरे पति 1 नवंबर 2023 को संध्या करीब 6:00 बजे के आसपास अपने घर से निकले थे कि रास्ते में ही हमारे गांव के रहने वाले विपिन कुमार उर्फ पप्पू सिंह शैलेंद्र सिंह संतु कुमार एवं मनीष कुमार ने मेरे पति राजू कुमार को रास्ते में घेर कर मारपीट करते हुए फायरिंग की जिससे हमारे पति जख्मी हो गए और मेरे पति को गायब कर दिया गया.

मारपीट और गायब होने की सूचना जब गौरीचक थाना को दिया तो उनके थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने इंतजार करने का दिया श्वसन नहीं किया दर्ज किया FIR

पीड़ित महिला सपना कुमारी ने जब अपने पति की मारपीट की घटना और गायब होने की सूचना अपने थाना क्षेत्र गौरीचक को दिया तो उसके थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने पीड़ित महिला को आश्वासन दिया और कहा कि पति दो-तीन दिन में वापस आ जाएगा और FIR दर्ज नहीं किया. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया की खोजबीन की जगह केवल थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है महिला ने यह भी आरोप लगाया की गौरीचक थाना प्रभारी अपराधियों से मिले हुए हैं क्योंकि मेरे द्वारा बार-बार आरोपियों के नाम बताने पर भी वह मेरी एक नहीं सुन रहे हैं अगर मेरे पति को कुछ हो गया तो मैं क्या करूंगी मैं किसके पास अपनी फरियाद लेकर जाऊंगी इस राज्य में अब थाना FIR भी नहीं ले रहा है.

मेरे साथ भी हुई मारपीट और छेड़खानी थाना प्रभारी ने कहा वीडियो बनाकर लाओ

पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब मैं आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने निकली तो आरोपियों ने मुझे चारों तरफ से घेर लिया और मेरे साथ बलपूर्वक छेड़खानी की जब इस बात की सूचना मैं गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को दी तब भी उन्होंने मेरी शिकायत दर्ज नहीं की और मुझे सलाह देते हुए और कहा कि उक्त घटना का वीडियो बनाकर लेकर आओ कोई उक्त घटना का वीडियो कैसे बना सकता है.

पीड़ित महिला ने पटना ग्रामीण एसपी से मिलने की की कोशिश पर किसी कारणवश नहीं हुई मुलाकात

पीड़ित महिला आज अपनी शिकायत लेकर पटना ग्रामीण एसपी से मिलने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण एसपी साहब से किसी कारण मुलाकात नहीं हो पाई पीड़ित महिला ने अपना आवेदन कार्यालय में जमा कर दिया उन्होंने बताया कि मैं प्रशासन से मांग करती हूं कि हमारे पति को कुशलपूर्वक खोजा जाए गौरीचक थाना इंचार्ज कृष्ण कुमार हमारा कुछ नहीं सुन रहे हैं.

पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट

विज्ञापन
0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल