Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

July 27, 2024 1:59 pm

महिला पुलिसकर्मी पर जदयू नेता ने पेट्रोल पंप के नोजल से छिड़का पेट्रोल कई पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश

सहरसा – सत्ता का नशा जब नेताओं पर चढ़ता है तो मानो कानून और उनके रखवाले उनके सामने कुछ नहीं इस तरह की दबंगई बिहार जैसे राज्यों में ही देखने को मिलती है जहां मामूली सी घटना में पुलिसकर्मी पर पेट्रोल पंप के नोजल से पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया जाता है.

सहरसा जिला की घटना

जदयू नेता ने खुलेआम किया मानवाधिकार का हनन ऑन ड्यूटी छिड़का पुलिस कर्मियों पर पेट्रोल

बिहार जैसे राज्यों में एक समय जंगल राज की बात कही जाती थी और नेताजी के दबंगई के सामने पुलिस प्रशासन मानव लाचार दिखता था आज उसी तरह की घटना को सुशासन बाबू की सरकार में उन्हीं के पार्टी के एक नेता ने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी पर पंप के नोजल से पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश की

क्यों हो रही है बिहार में इस तरह की घटनाएं

मॉब लॉन्चिंग के द्वारा पुलिस कर्मियों पर पथराव बालू माफियाओं द्वारा पुलिस कर्मियों पर पथराव और गाड़ी चेकिंग के मामले पर सरेआम पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई और मामला अब फिल्मी स्टाइल में जदयू नेता द्वारा आम जनता के बीच में पुलिस कर्मियों पर ऑन ड्यूटी पेट्रोल पंप के नोजल से पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास क्यों हो रहा है. इस तरह की घटनाओं पर तत्पर करवाई क्यों नहीं .बालू माफिया या अन्य मॉब लॉन्चिंग के द्वारा पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है रक्षक पर अगर इस तरह जानलेवा हमला होता रहा तो बिहार की विधि व्यवस्था चरमरा जाएगी

सुशासन बाबू को बिहार में सुशासन लाने में लगा लंबा समय

बिहार में जिस तरह से पुलिसकर्मियों पर दिनदहाड़े हमले हो रहे हैं वह काफी निंदा का विषय है यह वही बिहार है जहां पूर्व में इसे जंगल राज्य का दर्जा दिया जाता था. डॉक्टर का प्लायन बिहार से आम बात हो गई थी डॉक्टर का अपहरण पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला पूर्व की सरकार में साधारण बात थी पर सुशासन बाबू ने जिस तरह से विधि व्यवस्था पर अंकुश लगाते हुए सारे बाहुबली पर लगाम लगाया हुआ काफी प्रशंसा का विषय है पर इन दिनों जिस तरह से पुलिस कर्मियों पर दिनदहाड़े हमले हो रहे हैं वह कहीं ना कहीं सुशासन की सरकार में विधि व्यवस्था को ध्वस्त कर रहा है अपराधियों का मनोबल फिर से बढ़ रहा है. सरकार अगर इसी तरह से खामोश रही तो पुलिस कर्मियों पर इस तरह की हमला से पुलिस कर्मियों का मनोबल डगमगा जाएगा

पुलिस कर्मियों पर हमला की कहानी वाहन चेकिंग के दौरान शुरू हुई मामला मात्रा वाहन चेकिंग का पर हुआ पुलिस पर पेट्रोल छिड़ककर कर जिंदा जलाने की कोशिश

पुलिस की टीम सहरसा बस्ती में वाहन चेकिंग के दौरान में एक बाइक सवार को जब पुलिस ने रोका तो बाइक सवार ने अपने कुछ गुर्गों के साथ पुलिस से उलझ गया और मारपीट करने लगा पुलिस से हाथापाई करने के बाद सभी लोग फरार हो गए

बाइक चेकिंग के दौरान बाइक सवार ने पुलिस से किया हाथापाई हुआ फरार

जब बाइक सवार पुलिस से हाथापाही कर फरार हुआ तो पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए अपने सम्मान की रक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल लेकर आरोपियों की तलाश में छापेमारी किया.

पुलिस जब सहरसा के बस्ती पहुंची तो पुलिस को पता चला मो.ओबेश कर्णी उर्फ चुन्ना के अपने आवास परिसर में स्थित पेट्रोल पंप पर सारे आरोपी छिपे हुए हैं.

पुलिस जब पंप पर छुपे आरोपियों को तलाश करना चाहिए तो जदयू नेता ने पेट्रोल पंप के नोजल से ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों पर पेट्रोल का किया छिड़काव की जिंदा जलाने की कोशिश

पुलिस जब पंप पहुंचकर उनकी तलाशी लेना चाही तो घर के बगल के पेट्रोल पंप के नोजल से पेट्रोल निकालकर मो. ओबेश कर्णी उर्फ चुन्ना ने महिला दरोगा पर पेट्रोल,छिड़क दिया और जिंदा जलाने की कोशिश इस हमले में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हुए अमरिंदर सिंह रूपम कुमारी प्रीति कुमारी ट्रेनिंग दरोगा सनोज वर्मा शंकर चौधरी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है.

जदयू नेता ओवैसी पर पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार ओवैस करनी पर पहले से दर्ज है कई मामले सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल पर हमला करने गाली गलौज और मारपीट करने पेट्रोल छिड़कर जान मारने की नीयत से आग लगाने की कोशिश करने के आरोप में ओवैस करनी पत्नी नूरानी खातून सहित 20-25 अज्ञात को आरोपित करते हुए ओवैस को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है ओवैस पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं

घटना सहरसा सदर थाना क्षेत्र बस्ती की है

दिल दहला देने वाली यह घटना सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती में बुधवार रात कि है , जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में सदर थाना से पुलिस पहुंची और जदयू नेता सह,वार्ड आयुक्त ओवैस करनी उर्फ चुना को हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया, देर रात तक सहरसा बस्ती पुलिस छावनी में तब्दील रहा

विज्ञापन
0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल