हाजीपुर : वैशाली जिला के गौरव समाजसेवी स्वर्गीय बब्लू श्रीवास्तव के निधन पर उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस उनके आवास हाजीपुर पहुंचे .
23 अक्टूबर को हुआ था समाजसेवी बब्लू श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन
हाजीपु शहर के राजेन्दर चौक आवास पर चर्चित संवेदक सह समाजसेवी स्वर्गीय बब्लू श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन 23 अक्टूबर को हुआ था.उसके उपरांत माननीय मंत्री पशुपति पारस जी उनके आवास पर आज पहुंचे और उनके छोटे भाई नगर परिषद के पूर्व उपसभापति निकेत सिन्हा उर्फ डब्लू श्रीवास्तव निक्कु श्रीवास्तव ,निप्पू श्रीवास्तव से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और स्वर्गीय बब्लू श्रीवास्तव जी पुत्र हर्ष राज को गले लगा कर हिम्मत बढ़ाते हुय बोले की समाज के मजबुत स्तम्भ थे उनका असमय चले जाना समाज के लिए बहुत ही दुखद घटना है.
हर तरह से मदद करने के लिए तैयार – पशुपति कुमार पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि भगवान दुख की घड़ी मे आप लोगो की हिम्मत दे डब्लू जी और परिवार के लोगो को भरोसा दिलाया की जब कभी मेरी जरुरत परे वे मुझे फोन करें मैं हाजीपुर का बेटा हूं यहां के हर परिवार के दुख: और सुख दोनो घड़ी में साथ हूं.
बड़े भाई स्वर्गीय रामविलास के समय से ही हम लोग का पारिवारिक रिश्ता रहा है – पारस
मेरे बड़े भाई और हाजीपुर के बेटे स्वर्गीय राम विलास पासवान जी के समय से है बब्लू श्रीवास्तव का दिल्ली आना जाना रहता था.
चित्रांश परिवार के सदस्य समाजसेवी रंजीत श्रीवास्तव के द्वारा बब्लू श्रीवास्तव के निधन में के बारे में चला मालूम
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली आवास पर रंजीत श्रीवास्तव के द्वारा बब्लू श्रीवास्तव के निधन के बारे में हमें मालूम चला उनके निधन से समाज की अपूर्ण क्षति को कोई पूरा नहीं कर सकता बब्लू श्रीवास्तव ठेकेदार के साथ इस जिले के एक सच्चे समाज सेवक के रूप में अपना काम किया है.
बिहार विधान परिषद सदस्य भूषण राय भी साथ में उपस्थित
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ बिहार विधान परिषद के सदस्य भुषण राय भी परिवार के प्रति शोक संवेदना वयक्त की उनके चित्र पर सभी लोग ने पुस्पंजलि अर्पित किया
मुख्य रुप से दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा ,कायस्थ महासभा के रास्ट्रीय महामंत्री युवा रंजीत श्रीवास्तव ,नगर परिषद के पुर्व सभा पति हैदर अली,भाजपा नेता मनोज गौतम, जदयू नेता अमर दीप फूलन ,रालोजपा नेता चंदन गांधी ,नगर सांसद प्रतिनिधि बिक्रम चौधरी आदी उपस्थित थे.