बेगूसराय : बेगूसराय में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान और असामाजिक तत्वों के द्वार पथराव किया गया. इसके बाद दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया बताया जा रहा है कि बढ़िया थाना क्षेत्र के मछली बाजार ऊपर टोला कर्पूरी चौक के पास जब मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही थी तभी कुछ और सामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थर फेंक दिया गया जिसके बाद दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया.
जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट किया गया असामाजिक तत्व को गिरफ्तार
पथराव की घटना से दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई इस दौरान जमकर दो पक्षों में मारपीट हुई.मां दुर्गा पर पत्थर फेंकने से नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार काफी संख्या में पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंचे और 6 लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया गया. हालांकि इस दौरान काफी हंगामा मचा और लोगों ने जमकर लाठी डंडे भी चलाए हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं की मां दुर्गा प्रतिमा पर रोड़े बाजी के बाद लोग काफी उग्र हो गए और हंगामा करने लगे.