Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

July 27, 2024 12:59 pm

पटना में मां दुर्गा का खुला पट उमरा जन-सैलाब

पटना :फुलवारी शरीफ.शारदीय नवरात्र के सप्तमी को पट खुलते ही शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की दिव्य स्वरूप के दर्शन को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. फुलवारी शरीफ के बड़ी देवी जी पेठिया बाजार दुर्गा स्थान, चुनौती कुआ,वाल्मी, भूसौला दानापुर जानीपुर अकबरपुर, सबजपुरा, मौर्य बिहार, टमटम पड़ाव,राष्ट्रीय गंज, साकेत बिहार मोड, अनीसाबाद बेउर के महावीर कॉलोनी, बेतौरा, सिपारा 70 फीट, इतवारपुर कुरथौल परसा बाजार संपतचक बस स्टैंड मीठापुर राम लखन पथ,संजय नगर चांगड़ रामकृष्ण नगर सोरंगपुर, जगनपुरा, खेमनी चक, पिपरा भेलवाड़ा भोगीपुर चकपुल बैरिया इलाही बाग गोपालपुर सोहगी मोड़ फतेहपुर गौरीचक बाजार रामगंज बेलदारी चक लखना बाजार मुसनाउफर पूरा महुआ बाग पर समेत आसपास के तमाम शहरी व ग्रामीण इलाकों में मां देवी दुर्गा के पट खुलते ही मंत्रोचार व शंख की ध्वनि अगरबत्ती धुप हुमाद की खुशबू व माता की भक्ति गीत संगीत से पूरा वातावरण मैं उत्सव का माहौल हो गया. दूर दराज के इलाके से गांव के लोग अपने बच्चे और परिवार के अन्य लोगों के साथ शहरी इलाकों में बड़े-बड़े अट्टालिकाओं जैसे पूजा पंडाल और रंग बिरंगी लाइटिंग और मां के दिव्या स्वरूपों की झलक पानी करने लगे श्रद्धालुओं का जन सैलाब माता के अलौकिक दिव्य स्वरुप देख अपने हर मनोकामना की पूर्ण होने की प्रार्थना में लीन हो गए. चारों दिशाएं माता के जयकारे व शंख घंटा के आवाज से गूजायमान होने लगी.

पटना


मां भगवती के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की

मां दुर्गा की सप्तम स्वरूप देवी कालरात्रि की वैदिक परंपरा से विशेष पूजा-अर्चना की गई। मां भगवती की दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। मां दुर्गा के दरबार में भक्तों ने मुरादें मांगी। भक्तगण चारों तरफ सौभाग्य की देवी के चरण पखार रहें थे। शहर एवं ग्रामीणों का हुजूम इस रंगीन नजारे को कैद कर लेना चाहते हैं। जो मां भगवती की स्वागत में सजाए गए हैं। वहीं पूजा मंडप, प्रतिमा एवं विद्युत सज्जा को लेकर सभी पूजा समिति में एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ मची है। चारों तरफ चंडीपाठ का मंत्रोच्चारण, भक्तिगीत एवं ढाक-ढोल व शंख की ध्वनि गूंज रही है.

पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट

विज्ञापन
0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल