बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाजपा नेताओं से यह कहना कि जब तक जीवित रहूँगा तब तक आप लोगों से दोस्ती रहेगी, इसे लेकर अब कई तरह की कयासबाजी जारी है. इस बीच शुक्रवार को बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार की टिप्पणी पर स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ पुराने संबंध हैं अगर कहा है तो इसमें गलत क्या है.
भाजपा में कई ऐसे सीनियर लीडर हैं जो नीतीश कुमार के साथ राजनीति में रहे. कई लोगों ने नीतीश सरकार से अलग होने के बाद नीतीश कुमार से आग्रह किया कि उन्हें सरकारी घर से बाहर न किया जाए. वे स्वेच्छा से आवास खाली कर देंगे. नीतीश कुमार ने उन्हें मोहलत दी. उन्होंने इसे नीतीश कुमार के साथ भाजपा नेताओं की दोस्ती का उदाहरण बताते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार के बयान का किया समर्थन कहा नीतीश कुमार का भाजपा नेताओं के साथ व्यक्तिगत संबंध
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मोतिहारी में भाजपा से नजदीकियों को लेकर दिए गए बयान मामले पर सफाई दी वहीं इसको लेकर उन्होंने मीडिया को जमकर कोसा.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कुछ भी कहा वह व्यक्तिगत रिश्ते की आधार को लेकर बयान दिया लेकिन मीडिया ने उसे खबर को एजेंडा के तहत चलाया उन्होंने मीडिया को खोजते हुए कहा कि मीडिया का काम बस यही रह गया है की जो हकीकत नहीं हो उसको भी जोड़-तोड़ करके एजेंडा का प्रसारण किया
एक तरफ भाजपा नेता सुशील मोदी का किया समर्थन वहीं दूसरी ओर भाजपा पार्टी को कोसा
ललन सिंह ने साफ तो पर कहा कि भाजपा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीठ में चाकू मारा इसलिए जनता दल यूनाइटेड और नीतीश कुमार भाजपा की तरफ देखेंगे भी नहीं उन्होंने भाजपा को धोखा देने वाला बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार है और उनकी योजना है की आने वाले 2024 में देश में भाजपा मुक्त सरकार बनाई जाए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाया आप कहां भारत का इतिहास बदलना चाहते हैं मोदी
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार हमला किया और कहा कि प्रधानमंत्री इतिहास बदलना चाहते हैं और इसीलिए हर चीज का नाम नमो करना चाहते हैं उन्होंने कहा की इन लोगों की बस चले तो संविधान को भी नमो की उपलब्धि बताएंगे ललन सिंह ने कहा है कि देश में जो अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं उसका परिणाम भी सबके सामने होगा इस चुनाव में एनडीए का सफाया हो जाएगा.मीडिया चाहे जितना भी एजेंडा खबरें चलाएं लेकिन भाजपा को सफलता नहीं मिलेगी
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट