पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा अपराधी कहा गया
उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया सम्राट चौधरी पर तीखा प्रहार
प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी का दिमाग मुरेठा बांधने से गड़बड़ा गया है.मुरेठा अगर सम्राट चौधरी खोल देते हैं तो उनका दिमाग ठीक हो सकता है.जहानाबाद में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे समीर कुमार महासेठ ने कहां की जातिगत जनगणना जब से हुई है तब से बिहार में भाजपा नेताओं का बोली में काफी गिरावट आया है. आने वाले चुनाव में भाजपा अपनी शाख बचाने के लिए अनर्गल बयान बाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से जाति जनगणना हुई है केंद्र सरकार को भी चाहिए कि पूरे देश में बिहार के तर्ज पर जातिगत जनगणना कराये.
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट