समस्तीपुर :नगरगामा गांव में मंगलवार की शाम को बाइक सवार हथियारबंद बदमाशो ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की घटना का अंजाम दिया. स्थानीय शहर निवासी स्वर्ण कारोबारी स्व. राजेश्वर सोनी के पुत्र संजय सोनी उर्फ मिठू अपने एक सहायक कर्मी के साथ मदुदाबाद से अपनी दुकान बंद कर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के नगरगामा गांव के पास बाइक सवार हाथियारबंद बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यवसायी से बैग छीनकर फरार हो गये
पूर्व में भी व्यवसायी से लूटपाट करने की कोशिश मामला विद्यापति नगर थाने में दर्ज
स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि उक्त बैग में लगभग 15 से 20 हजार का कटा हुआ सोने व चांदी के आभूषण के टुकड़ा के साथ दुकान की चाभी था.
उन्होंने कहा की बीते कुछ माह पहले विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने इसी तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी. जिसकी शिकायत थाना में दर्ज कराया गया था.वहीं घटना को लेकर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की व्यवसायी के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
समस्तीपुर/ दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट