Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सबक:महिला दरोगा ने वर्दी पहन ऑन ड्यूटी बनाई वीडियो एसपी ने दिए जांच के आदेश

मुंगेर: एक महिला दरोगा को सोशल मीडिया का ऐसा नशा चढ़ा कि वह खाकी की पहचान ही भूल गई उसने सरकारी वर्दी के साथ ऑन ड्यूटी कई वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया अपने सरकारी बंदूक को भी उसने वर्दी के साथ सोशल मीडिया पर दिखाए

मामला मुंगेर जिले का नाम पूजा वर्मा,पद SI

सोशल मीडिया का नशा जिस तरह से युवाओं पर चढ़ रहा है वह पद की गरिमा को भी नजरअंदाज कर सोशल मीडिया पर अपनी प्रसिद्धि कमाने के लिए सरकारी वर्दी और सरकार द्वारा जनता की रक्षा के लिए दिए गए अस्त्रों का खुलकर दिखावा कर रहे हैं यह मामला समाज के रक्षक पद पर बैठे हुए तमाम युवाओं के लिए एक उदाहरण है

SI पूजा वर्मा का इंस्टाग्राम पर वीडियो

इंस्टाग्राम पर SI पूजा वर्मा के काफी फॉलोअर्स है इसीलिए उन्होंने अपनी फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए अपनी वर्दी का प्रयोग ऑन ड्यूटी वीडियो बनाने के लिए किया

उनकी आईडी से लगभग 167 वीडियो पोस्ट जिसमें पुलिस की वर्दी,आर्म्स और बैकग्राउंड में थाना नजर आ रहा है

मामला मुंगेर जिला का है जहां पर SI के द्वारा अपनी आईडी से लगभग 167 वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हुआ है जहां पर वीडियो में साफ तौर पर सरकारी आर्म्स का खुलकर प्रदर्शन किया गया है इसके अलावा वीडियो के बैकग्राउंड में थाने का भी तस्वीर है

SI. पूजा वर्मा वर्दी और आर्म्स के साथ

एसपी ने दिए वीडियो के जांच के आदेश ,पुलिस मुख्यालय के आदेश का हुआ उल्लंघन

आपको बता दें की पुलिस मुख्यालय ने साफ निर्देश दिया है की कोई भी पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी थाने में या ड्यूटी के दौरान वीडियो नहीं बन सकता उसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है

मुंगेर एसपी वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं उन्होंने स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है की वीडियो की जांच की जाए और जांच उपरांत तथ्यों के आधार पर महिला दरोगा पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

SI. पूजा वर्मा

पूर्व में भी एसपी द्वारा ऑन ड्यूटी मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाने की दी थी हिदायत

मुंगेर एसपी द्वारा पुलिसिंग सिस्टम को ठीक ढंग से संचालित करने के लिए समय-समय पर थानों का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी थी कि ऑन ड्यूटी पुलिसिंग के दौरान निजी कार्य के लिए मोबाइल का उपयोग न करें उन्होंने थाने में बिना ड्रेस के आने वाले पुलिस पदाधिकारी को भी चेतावनी दी थी

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल