Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नीतीश सरकार ने जारी की जातीय जनगणना की रिपोर्ट

पटना: नीति सरकार ने आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन बिहार की जातीय जनगणना की रिपोर्ट को जारी किया

बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी

बिहार में जातीय गणना का आंकड़ा पेश कर दिया गया है गांधी जयंती के मौके पर नीतीश कुमार ने यह फैसला लिया कि बिहार में जो जाति आधारित गणना करवाई गई उसका रिपोर्ट जारी कर दिया गया है.

बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी करते अधिकारी

गांधी जयंती के दिन पर जाति आधारित गणना 2022 कार्य के सर्वेक्षण के आंकड़े को प्रकाशित कर दिया गया है. इसको लेकर सर्वदलीय बैठक में फैसला किया गया था जाति आधारित गणना करने के प्रस्ताव पर कर मुहर लगी थी.

जाति आधारित गाना रिपोर्ट में जो आँकड़े दिए गए हैं उसके मुताबिक राज्य में सामान्य वर्ग की कुल आबादी 15.52 है

अनुसूचित जाति की कुल जनसंख्या 19.56 है. अनुसूचित जनजाति की कुल संख्या 1.68% है.

पिछड़ा वर्ग 27.12% है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36. 01 है. कोइरी- 4.2 कुर्मी- 2.8 मुसहर – 3.08 मोची,चमार,रविदास- 5.2

ब्राह्मण- 3.65 भूमिहार- 2.86 कायस्थ .60 राजपूत- 3.45

बनिया- 2.31 मल्लाह- 2.60 यादव- 14.26 है

बिहार के जातीय जनगणना के आंकड़े

राज्य में जातीय गणना का पहला चरण 7 जनवरी से शुरू हुआ था.इस चरण में मकानों की सूचीकरण, मकानों को गिना गया.यह चरण 21 जनवरी 2023 को पूरा कर लिया गया था. जातीय गणना का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू हुआ था. जिसे 15 मई को पूरा हो जाना था. लोगों से डेटा जुटाए गए दूसरे चरण में परिवारों की संख्या, उनके रहन-सहन, आय आदि के आंकड़े जुटाए गए

जरूर पढ़ें: मांझी का निशाना कहीं और कहा उम्र 75 के बाद चुनाव लड़ना सही नहीं जीतन मांझी

विज्ञापन

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल