बेगूसराय : सिपाही भर्ती परीक्षा में आज परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचने के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया जिसके कारण परीक्षार्थियों द्वारा जमकर हंगामा हुआ
पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज
बेगूसराय में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान लेट से पंहुचे परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस बल प्रयोग कर लाठियां चला कर खदेड़ दिया , इसके बाद परिक्षार्थी और जमकर हंगामा किया। दरअसल एम आर जे डी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सैकड़ो की संख्या में परीक्षार्थी निर्धारित समय 9:00 बजे के बाद पहुंचे थे और जबरन कॉलेज के अंदर परीक्षा देने जाना चाह रहे थे जिस पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से रोक दिया जिसके बाद परीक्षार्थी उग्र हो गए और हंगामा करने लगे जिसके बाद पुलिस पहले समझाने का प्रयास किया उसके बाद लाठियां बरसाई गई
पुलिस वल प्रयोग से वहां भागदौड जैसी स्थिति हो गई और गिरते-परते छात्र छात्राएं भागने लगे घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय डीएसपी प्रिया सदर एसडीओ रामानुज चौधरी समेत सदर डीसीपी अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे .
परीक्षा में शामिल होने पहुंची छात्रों ने बताया कि थोड़ी लेट पहुंचने पर परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया और लाठी चलाकर पिटाई करने लगे जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटे आई है.
वहीं मौके पर मौजूद एसआई मौजूर आलम ने बताया कि लेट से पहुंचने के बाद परीक्षार्थी हंगामा करने लगे जिसके कारण लाठी चलाई गई है.