हांगझोउ 19 में एशियन गेम्स में 8 वां दिन रविवार भारत ने एक और गोल्ड जीता इसके अलावा सिल्वर मेडल भी भारत के नाम रहा
निशानेबाजी में गोल्ड
भारतीय शूटर चनाई,पृथ्वीराज टोंडिमननु और जोरावर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निशानेबाजी में गोल्ड जीता चीन की धरती पर निशानेबाजी में भारत का उम्दा प्रदर्शन चल रहा है वही वूमेंस टीम ने सिल्वर मेडल भारत के नाम किया भारत ने गोल्फ में भी सिल्वर अपने नाम किया है