पटना: लीव इन रिलेशनशिप में आजकल कितने ही युक्तियां यौन शोषण की शिकार हो रही है उसी में से एक मामला वैशाली जिले का है जहां पर आज लड़का फरार होने की कोशिश में पटना जीआरपी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया
वैशाली जिला की रहने वाली है पीड़ित
वैशाली की रहने वाली सोनी कुमारी और आरोपी नीरज कुमार जो गौरल थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसपे आरोप लगाते हुए पीड़ित लड़की ने कहा की 6 वर्षो तक शादी का झांसा देकर नीरज ने हमारे साथ यौन शोषण करता रहा और अब वो हमारे साथ शादी करने से इंकार कर रहा है
पटना जीआरपी के द्वारा हुई आरोपी की गिरफ्तारी ट्रेन पकड़ कर भाग रहा था दिल्ली
पीड़ित लड़की ने बताया कि जब मुझे मालूम चला की वह अब संपूर्ण क्रांति ट्रेन जो दिल्ली जाती है उस ट्रेन से दिल्ली भाग रहा है .हमने तुरंत पटना जीआरपी को सूचित किया जिसके उपरांत पटना जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए खोज बिन कर नीरज कुमार को गिरफ्तार किया.
आरोप :जब शादी नहीं करनी थी तो क्यों किया 6 सालों तक यौन शोषण
सोनी कुमारी ने बताया की जब मुझसे शादी नहीं करना था तो उसने हमारे साथ 6 वर्षो तक यौन शोषण क्यो किया मैं चाहती हूं वो मुझसे शादी कर घर बसाए अन्यथा ऐसा नही होने पर मै आगे भी उसपे उचित कानूनी करवाई करूंगी और उसे उचित सजा दिलाऊंगी
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट