Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Asian Game 2023: भारत ने शूटिंग में जीता गोल्ड बनाया विश्व रिकॉर्ड

एशियन गेम्स 2023: चीन के हांग्जो में खेले जा रहे हैं एशियन गेम्स में भारत ने अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है. यह गोल्ड मेडल भारत को शूटिंग में मिला है 10 मीटर के एयर राइफल में पुरुषों के मुकाबले में भारत के दिव्यांश सिंह पवार, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर,रुद्रंकेश, बालासाहेब पाटिल की जोड़ी ने1893.7 के कुल स्कोर के साथ भारत के झोली में स्वर्ण पदक डाला

भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

इस गोल्ड मेडल के साथ भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड इससे पहले यह रिकॉर्ड 1893.3 अंक का था जो चीन के नाम पर था

इस इवेंट का सिल्वर मेडल दक्षिण कोरिया के झोली में गया चीन के निशानेबाज ने 1888.2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे

वहीं भारत ने तीन शुटरो में सबसे ज्यादा 632.5 अंक रुद्रांक्ष ने हासिल किया

अभी तक भारत ने जीते कुल 10 पदक

इस प्रतिस्पर्धा में भारत ने अब तक कुल 10 पदक जीते हैं जिनमें रोइंग और निशानेबाजी में पांच पांच मेडल शामिल है

भारत ने निशानेबाजी में 1 स्वर्ण, 1 सिल्वरऔर 3 ब्रांज पदक जीते हैं जबकि रोइंग में दो सिल्वर और तीन ब्रांच मेडल मिले हैं इसके अलावा भारत पदक तालिका में छठे स्थान पर आ गया है भारत ने कुल 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रांज मेडल जीते हैं

साहब और ईश्वर तोमर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला शूटिंग के अलावा भारत ने दूसरे दिन एक ब्रांच मेडल भी अपने नाम

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल